Monday, January 7, 2019

CRIME REPORT ON 07 JAN.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 04/19 दिनांक 07.01.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस  थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेक चन्द न0 3अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त व नाकाबन्दी पर मुकाम धनोटू में मौजूद था तो बोल्वो बस न0 (एच0आर0-38बाई0-1920) की तलाशी के दौरान एक नाबालिग लड़का व लड़की के कब्जा से 14.55 ग्राम हैरोइन बरामद की स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 उद्धघोषित अपराधी की गिरफ्तारी

आज दिनांक 07.01.19 को पी0ओ0 सैल मण्डी ने उद्धघोषित अपराधी टेक सिंह उर्फ टेकू सुपुत्र श्री योग राज शर्मा निवासी धम्युली डाकघर पलाहच तहसील बंजार जिला कुल्लू (हि0प्र0) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी है जो कि अभियोग संख्या 36/12 दिनांक 05.04.12 अधीन धारा 379, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आ0सी0 गोहर द्वारा दिनांक 21.07.16 को उद्धघोषित अपराधी करार दिया गय़ा था ।

 गृह-अतिचार व मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 03/19 दिनांक 07.01.19 अधीन धारा 452, 147,148,149,323,506 भा0द0स0पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हेत राम सुपुत्र श्री संगत राम निवासी, कमारला डाकघर भांथल तहसील करसोग जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि पप्पु, माघु राम, रमेश कुमार, शेष राम, भाग चन्द, सोहणी देवी व कालू देवी ने शिकायकर्ता के कमरे में प्रवेश करके उसके साथ व शिकायतकर्ता के दोस्त के साथ मारपीट की  व जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 छज्जु राम न0 60 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

2          अभियोग संख्या 01/19 दिनांक 07.01.19 अधीन धारा 325, 323 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रीना पत्नी श्री रजिन्द्र सिंह निवासी चचोला डाकघर रंधाड़ा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.01.19 को लीला देवी पत्नी श्री अमर सिंह निवासी चचोला डाकघर रंधाड़ा ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  मु0आ0 राम चन्द्र न0 877 अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 02/18 दिनांक 07.01.10 अधीन धारा 498(ए0), 504, 506 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नेहा धीमान पत्नी श्री वरुण धीमान निवासी हाउस न0 147/18 पुराना बाजार सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.17 को शिकायतकर्ता की शादी पारंपरिक-रिति रिवाज के साथ हुई थी  लेकिन शादी के कुछ समय वाद ही शिकायतकर्ता के पति, ससुर व सास ने शिकायतकर्ता को  शारिरीक व मानसिक तौर पर पंताडित करना शुरु कर दिया तथा जान से मारने की धमकी  दी ।  उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी महिला पुलिस थाना मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 82 चालान व उल्लघनकर्ताओं से  8400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है।

 

                                                                                                                           

 

No comments:

Post a Comment