Sunday, January 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 JAN.

                            

 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 07/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जैदेवी में मौजूद था तो पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री परश राम निवासी बोदल डाकघर जैदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 4000 मि0ली0 अवैध शराब बरामद की। स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1        अभियोग संख्या 19/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0सं0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेश कुमार पुत्र नरोतम गांव तबेला सकोर डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ जिसने शिकायत करी है कि दिनांक 19.1.19 राजू व दीपू  शिकायतकर्ता से  साथ मारपीट शुरु कर दी तथा जब यह अपने घर जाने लगा तो उन्होनें रास्ता रोका व गाली गलौच करना शुरु कर दी । महिला उ0नि0 (प्रो0) सुष्मा कपूर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 12/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 325,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रजिन्द्र कुमार सुपुत्र स्व0 श्री लश्करी राम निवासी लुकाणु डाकघर खलारडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07.01.19 को जब शिकायतकर्ता सरकाघाट बस स्टैण्ड पर मौजूद था तो  सोनी बस के ड्राईवर व कन्डक्टर ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 08/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.01.19 को शिकायतकर्ता की बहन का बेटा स्कूल के लिये गया था परन्तु घर वापिस न आया जिसे शिकायतकर्ता व उसकी बहन ने अपनी रिश्तेदारी में सभी जगह ढूंढा परन्तु कहीं दस्तेआव न हुआ तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बहन के बेटे को भगा ले गया है ।  स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 10/19 दिनांक 20.01.19अधीन धारा 279,304(ए0)भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भगत राम सुपुत्र श्री मनीराम निवासी खुढली डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.01.19 को गोविन्द राम सुपुत्र श्री जीणु राम निवासी बगौड़ डाकघर महोग तहसील करसोग जिला मण्डी कार न0(एच0पी030-246) पर करसोग से महोग की ओर आ रहा था तो स्थान महोग के पास गोविन्द राम ने तेज गति के कारण उपरोक्त कार पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण कार रोड़ से नीचे चली गई तथा कार ड्राईवर गोविन्द राम की आई0जी0एम0सी0 शिमला मे मृत्यु हो गई। मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 337 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 48000/ रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व  1000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                            

                                                                                               

 

 

 

No comments:

Post a Comment