Thursday, January 3, 2019

CRIME REPORT ON 03 JAN.


एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 03/19 दिनांक 03.01.19 अधीन धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 टेक चन्द न0 3 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त  व नाकाबन्दी पर मुकाम नेला में मौजूद थे तो  कार न0 एच0पी033डी0-6279 की तलाशी के दौरान 1. सुभम सोनी सुपुत्र श्री कुलदीप सोनी निवासी  मेन बाजार पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी उम्र 22 साल। 2. शिवम पुत्र तरसेम लाल निवासी निवासी अप्पर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 22 साल। 3. जतिन पाहवा सुपुत्र श्री सुरेन्द्र पाहवा निवासी A-III तीसरा फ्लोर, बैक साईड़ शारदा पुरी, नरेश कुमार पश्चिम दिल्ली उम्र 30 वर्ष  4. साहिल गान्धी सुपुत्र रवि कुमार निवासी T-118 राधा कृष्ण मन्दिर विष्णु गार्डन तिलक नगर बैस्ट दिल्ली उम्र 30 साल के कब्जा से 5.66 ग्रांम हैरोइन बरामद की ।  स0उ0नि0 लछमी सिंह अन्वेषणाधकारी पुलिस  थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1          अभियोग संख्या 03/19 दिनाक 02.01.2019 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम हिमाचल प्रदेश पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 हरनाम सिह प्रभारी पुलिस चौकी लड़भढ़ोल के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.01.2019 को शाम के समय जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम खजूर के पास मौजूद थे तो खजूर में ही सरवण कुमार सपुत्र श्री साजू राम निवासी खुड्डी जो कि करयाना की दुकान से 24 बोतल देशी शराब व 12 बोतल बीयर की बरामद की । स0उ0नि0 हरनाम सिह प्रभारी पुलिस चौकी लड़भड़ोल पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2        अभियोग संख्या 4/19 दिनाक 02.01.2019 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम हिमाचल प्रदेश पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.01.2019 को समय करीब 05.15 बजे शाम जब ये अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित मुकाम थौना में मौजूद था तो  ओम प्रकाश सुपुत्र श्री लछमण दास  गांव करनाल डाकघर थौना तहसील सरकाघाट हि0प्र0 के कब्जा से 4050 मि0ली0 देसी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

3        अभियोग संख्या 5/18 दिनांक 02.01.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली के रुक्कापर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.01.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हवाणी में मौजूद था तो सुनील कुमार सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी बतैल डाकघर  खुडला  तहसील बल्द्वाडा के कब्जा से  1125 मि0ली0  देसी शराब बरामद की ।  उ0नि0 लाल सिंह प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 6/18 दिनांक 02.01.18 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.01.18 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मंगेल चौक में मौजूद था तो रमेश चन्द सुपुत्र श्री जीवन चन्द निवासी बन्द रोपा डाकघर थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 17 बोतलें  देसी शराब व 7 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद की । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5        अभियोग संख्या न0 04/19 दिनांक 03.01.19 अधीन धारा  39  हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में   स0 उ0 नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर   पंजीकृत थाना हुआ है कि  दिनांक 03.01.19  को जब यह   अन्य पुलिस कर्मचारियों के साध गश्त पर मुकाम पण्डोह बाजार में मौजूद था प्रदीप कुमार सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी कुण्डलीधार डाकघर करियाडा तहसील देहरा जिला कांगडा (हि0प्र0)  के कब्जा से 8 बोतलें  अंग्रेजी शराब बरामद  की स0 उ0 नि0 किशोरी लाल अन्वेषणाधिकारी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच करने  का मामला

1          अभियोग संख्या 06/19 दिनाक 03.01.2019 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0सं0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी शिकायत कर्ता श्रीमति मधुवाला पत्नी श्री प्रदीप कुमार निवासी गांव कछाली, डा0 व त0 संन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.01.2019 को समय करीब 04.30 बजे शाम जब यह बाजार से सामान लाने जा रही थी तो उसी समय कविता देवी व इसका पति रत्न चन्द ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच व मारपीट की । अभियोग का अन्वेषण स0उ0नि0 बलजीत सिह प्रभारी पुलिस चौकी सन्धोल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है ।

2          अभियोग संख्या 05/19 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मनोज कुमार सुपुत्र श्री महेश्वर सिंह निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि  दिनांक 02.01.19 को सन्नी कुमार सुपुत्र श्री नानक चन्द निवासी भ्युरा डाकघर नलसर तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 नेक राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा उत्पन करने का मामलाः-

अभियोग संख्या 02/19 दिनाक 02.01.2019 अधीन धारा 283 भा0द0सं0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी मु0आ0 होशियार सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लड़भढ़ोल के रुक्का पर दर्ज हुआ है कि दिनाक 02.01.2019 को प्रीतम सपुत्र श्री सफरिया राम निवासी गांव गगल, डा0 पंजलाग, त0 लडभड़ोल जिला मण्डी ने सड़क के साथ रेत व बजरी का ढेर लगा रखा था जिससे आने जाने वाले वाहनों व आम जनता को परेशानी हो रही थी । अभियोग का अन्वेषण मु0आ0 होशियार सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लड़भड़ोल पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे है 

 चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  269 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  47,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  10  चालान रुपये  1000/-जुर्माना बसूल किया है व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6  चालान  व  7000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                              

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment