मारपीट करने का मामला
1. अभियोग संख्या 13/19 दिनांक 23.01.19 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री भगत राम निवासी गाँव , डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.01.19 समय करीब 6.30 बजे शाम को जब यह मण्डी से घर कार नं. एच.पी. 30-5227 में आ रहा था तो मुकाम बखरोट में चेतन कुमार व अन्य दो लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । मु0आ0 छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
2. अभियोग संख्या 24/19 दिनांक 23.01.2019 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.दं.सं. थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सपुत्र श्री भीम सिंह गांव बाग डाकघर गरौडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह मैक्स लाईफ इन्सोरैन्स में बतौर सहायक प्रबन्धक कार्यरत है । दिनांक 22.01.2019 को यह अपने कार्यलय के कर्मचारियों अजय कुमार ,प्रवीण कुमार, सन्तोष कुमार व शशी शर्मा के शाथ होटल रिवर बैंक में शशी की बर्थ-डे पार्टी बना रहे थे, फिर अचानक शशी शर्मा के दोस्तों ने शिकायतकर्ता को गले से पकड़ा पीटना शुरु कर दिया । मु.आ. मु0 आ0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी थाना सदर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
3. अभियोग संख्या 15/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 341,323,506, 34 भा.दं.सं. पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रासिदा वीवी पत्नी श्री मोहम्मद रफि निवासी डिनक, डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.01.19 समय करीब 10.15 बजे प्रात: मजिदना वीवी व सीमा निवासी डिनक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच की । उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
महिला की लज्जा भंग करने का मामला
अभियोग संख्या 14/19 दिनांक 24.01.19 अधीन धारा 354 (ए) भा.दं.सं. पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 समय करीब 6 बजे शाम शैलेश ठाकुर निवासी भोजपुर ने शिकायतकर्ता की लज्जा भंग की थी । स.उ.नि. ललित कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 23.01.19 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु.आ. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.1.2019 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम धौंधी नागचला में मौजूद था तो पाया कि प्रेम सिंह सपुत्र जय राम निवासी गाँव व डाकघर सधनपुर, तहसील आमला, थाना अलीगंज जिला बरेली उतरप्रदेश ने सडक पर चाट की रेहडी लगा रखी थी, जिससे आम जन के लिए सडक में बाधा उत्पन्न हो रही थी । मु.आ. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
चालान
मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 245 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 36,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 7100 रुपये जुर्माना बसूल किया है ।
No comments:
Post a Comment