Friday, January 11, 2019

CRIME REPORT ON 11 JAN.


एन0डी0पी0एस0अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 07/19 दिनांक 10.01.19 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0(सी0एच0-01ए0पी0-9493) की तलाशी करने पर सतीश कुमार सुपुत्र श्री रजत सिंह निवासी ब्राड़ता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी उम्र 24 साल व प्रदीप सिंह सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी कंगरी डाकघर सिल्बधानी तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 23 साल के कब्जा से 1 किलो 306 ग्राम चरस बरामद की ।मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 08/19 दिनांक 10.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो नरेश कुमार सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी सुधाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से  3 बोतलें  देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 08/19 दिनांक 10.01.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.19  को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थुनाग बाजार में मौजूद था तो पाया कि देव दत्त सुपुत्र श्री राम सेवक निवासी रामपुरा डाकघर हरदास तहसील सरोली जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) ने सड़क के बींचों बीच रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों  व  यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही है । उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 04/19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री कान्त भूषण सुपुत्र श्री चुन्नी लाल निवासी खनौल-बगड़ा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10.01.19 को जब यह अपने दोस्त अमन कैन्थ के साथ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी030ए0-0737) पर सवार होकर  करसोग की ओर आ रहा था तो  सनारली के पास एक कार न0 (एच0पी030ए0-1049) करसोग की तरफ से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी जिस कारण उन्है चोटें आई हैं । स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिरकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 264 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  30,000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 14,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                                                 

 

                                                                                                                              

No comments:

Post a Comment