Saturday, January 19, 2019

CRIME REPORT ON 19 JAN.


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 06/19 दिनांक 19.01.19 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 टेकचन्द न0 03 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम धनोटू एन0एच0 -21 पर मौजूद था तो बोल्वो बस न0 (एच0आर0-38-बाई0-8242) की तलाशी करने पर  अरुण ठाकुर सुपुत्र श्री घनश्याम निवासी खयूरी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 21 साल व प्रयाग गुप्ता सुपुत्र श्री रुप लाल गुप्ता निवासी बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 24 साल के कब्जा से 59.48 ग्राम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 संजीव कुमार न0 69 अन्वेषणाधिकारी बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/19 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पायरी में मौजूद था तो कांशी राम सुपुत्र श्री कनौरा राम निवासी बैहल जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से 4500 मि0ली0 अबैध शराब बरामद की ।उ0नि0 हेम राज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  रास्ता रोककर मारपीट करने व  जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोगसंख्या 17/19 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 341, 323, 147, 504,506भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्रीमति तारा देवी पत्नी श्री सोहन लाल निवासी धार डाकघर रिवालसर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.01.19 को देवी सिंह, बन्ती, सुख राम, पार्वती देवी गीता देवी, सत्या देवी, गंगा राम, मीना व सरला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

गृह-अतिचार व मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 18/1 दिनांक 18.01.19 अधीन धारा 452, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी कुन्ता देवी सुपुत्री श्री गुज्जा राम निवासी जलेह डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.01.19 को कौशल्या देवी पत्नी श्री कन्हैया राम निवासी जलेह डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश करके उसके साथ मारपीट की। महिला उ0नि0 (प्रो0) सिंम्पल चौहान अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 19/19 दिनांक19.01.19 अधीन धारा 279, 337, 304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जितेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री कृष्ण यादव निवासी मधुकर चाक तहसील विहारीगंज जिला मध्येपुरा( विहार) बर्तमान मे बतौर किरायेदार नागचला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मोटरसाईकिल न0 (एच0पी082-2421)  ने शिकायतकर्ता के एक श्रमिक विद्या नन्द शाह को टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई । उ0नि0 नोख राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या न0 18/19 दिनांक 19-01-19 अधीन धारा 283 भा0द0सं0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0 आ0 निर्मल सिंह न0 45 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह के रूक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो पाया कि तुलसी राम पुत्र स्व0श्री खीमा राम निवासी गांव बटोली डा0 नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी(हि0प्र0) ने सड़क पर रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही है । मु0 आ0 निर्मल सिंह न 45  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्होड़ मामले का अन्वेषण कर रहे है।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम  के अन्तर्गत 185 चालान  व उल्लंघनकर्ताओं से 30,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2  चालान व  12,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                         

No comments:

Post a Comment