Monday, January 21, 2019

Crime Report on 21 Jan

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 21/19 दिनांक 20.0.19 अधीन धारा 341, 323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रमा देवी पत्नी स्व0 श्री सरन सिंह निवासी भटवाड़ डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.01.19 को जनता देवी ने शिकायतकर्ता के लड़के को रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। महिला उ0नि0(प्रो0) सुषमा अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 20/19 दिनांक 20.01.10 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी शिकायतकर्ता श्री दीप सिंह निवासी छिपणु डाकघर लोअर बिजनी जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.19 तो  गाडी न0 (एच0पी001एम0-3066) के ड्राईवर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 सचिन कुमार न0 887 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

3        अभियोग संख्या13/19 दिनांक 20.01.19 दिनांक 341,504,506भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रेमी देवी पत्नी श्रीमति हेम चन्द निवासी घरवासड़ा डाकघर  व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.19 को कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री सुन्दर राम निवासी घरवासडा ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तता जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 चमन लाल न0 28 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 11/19 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लीला विलास सुपुत्र श्री पदम सिंह निवासी कासन डाकघर साईगलू तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को सन्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । उ0नि0 यशपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क-दुर्घटना का मामला

1        अभियोग संख्या 22/19 दिनांक 20.01.19 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बलजिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री गुरमीत सिंह निवासी पडडल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  20.01.19 को जब शिकायतकर्ता के दादा  दया सिंह सुपुत्र श्री जगत सिंह घर को वापिस आ रहे थे तो  एक कार न0 (एच0पी033ई0-0775)  जिसे राजेश कुमार सुपुत्र  श्री दुर्गा दास यादव निवासी मजैली डाकघर रियूर तहसील थाना बल्ह जिला मण्डी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और शिकायतकर्ता के दादा जी को टककर मार दी जिस कारण  उन्हें चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 राम गोपाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 10/2019 दिनांक 21.01.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला में शिकायतकर्ता श्रीमति सेमी देवी पत्नी श्री दुर्गा निवासी सलाह नाला डाकघर थलौट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.19 को  जब शिकायतकर्ता वापिस अपने घर जा रहा था तो  थलौट के पास एक ट्रक न0 (एच0पी049ए0-3903) तेज रफ्तारी से आय़ा और शिकायतकर्ता को टक्कर मार दी जिस कारण उसे चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट जिला मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 ले  भागने व भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 11/19 दिनांक 20.01.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.01.19 को शिकायतकर्ता की बेटी  किसी कार्य हेतू गई थी परन्तु घर वापस न आई है , शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बेटी को भगा ले गया है । स0उ0नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो में  मोटर वाहन अधिनियम के तहत 158 चालान किये तथा उल्लंघनकर्ताओ से 30,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन  अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान किये गये व 53,800/- रुपये जुर्माना बसुल किया है ।               

No comments:

Post a Comment