Wednesday, September 15, 2021

Press Note on 15 Sep

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 249/21 दिनांक 14.09.2021 अधीन धारा 380 भा.द.स. पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चुड़ामणी शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री राम दयाल निवास हाउस न. 102/4 भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.09.2021 को  शिकायतकर्ता के कमरे से एक हीरे की उंगुठी व दो मोबाईल कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

नुकसान पहुंचाने का मामला

 अभियोग संख्या 195/2021 दिनांक 14.09.2021 अधीन धारा 448,427 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हितेश बिष्ट पुत्र श्री किशन लाल बिष्ट निवासी मकान 0 161/8 चबाटा बाजार मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 14.09.2021 को  जसविन्द्र सिंह ने शिकायतकर्ता की दुकान मे प्रवेश कर  तोड़फोड़ की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

(1)   अभियोग संख्या 118 दिनांक 14.09.2021 अधीन धारा 323,325,34 भा.द.स. पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती चिन्तामणी पत्नि श्री मोहर दास निवासी खुम्ह डाकघर चौरीधार तहसील व थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर  पजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 14.09.2021 को  छज्जु राम,सीमा देवी.प्रियकां,देविन्द्र,डुली देवी निवासी खुम्ह डाकघर चौरीधार तहसील व थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

(2)   अभियोग सख्या 119 दिनांक 14.09.2021 अधीन धारा 341,323 भा.द.स. पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दौतल राम पुत्र श्री मनी राम निवासी गांव कोट डाकघर मैहन्दी तहसील व थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर  पजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 14.09.2021 को  हीरा लाल पुत्र श्री मनी राम निवासी मैहन्दी तहसील व थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

(3)   अभियोग सख्या 69/2021 दिनांक 14.09.2021 अधीन धारा 341,323 भा.द.स. पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दौतल राम पुत्र श्री मनी राम निवासी गांव कोट डाकघर मैहन्दी तहसील व थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर  पजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 14.09.2021 को  हीरा लाल पुत्र श्री मनी राम निवासी मैहन्दी तहसील व थाना करसोग जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

           अभियोग संख्या 288/21 दिनांक 14-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम भियारटा में था तो गुप्त सूचना के आधार पर नरवदा पत्नी श्री बीरी सिंह निवासी गांव भियारटा डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के घर से 3000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment