Wednesday, September 22, 2021

Crime Report on 22 Sep

रास्ता रोककर मारपीट, गालीगलौच करना व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1 अभियोग संख्या 159/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी श्री प्रेम सागर निवासी गांव बतेहली डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपने घर में सो रही थी तो सजीव कुमार सपुत्र श्री भीखम राम निवासी गांव बोहली घर में के बाहर आया गाली-गलोच धमकी देने लगा व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2. अभियोग संख्या 121/21 दिनांक 22-09-2021 अधीन धारा 452,323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता मेहर सिंह पुत्र श्री किरत राम निवासी गांव खडुना डाकघर काओ तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-09-2021 में रात को लगभग 10:00 बजे भीष्म निवासी पुराना बाजार करसोग ने शिकायतकर्ता रूम में घुस कर मारपीट की व जख्मी किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3. अभियोग संख्या 296/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 509,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी पत्नी श्री भीम सिंह निवासी गांव व डाकपर डावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-08-2021 को शिकायतकर्ता के ससुर सन्त राम केलिए गीता का पाठ रखा था। दिनांक 15-08-2021 को जब यह अपने पति के साथ ससुर से मिलने देवर के घर गई तो देवर ने शिकायतकर्ता को गाली गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।।

सड़क दुर्घटना के मामले

1. अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता अनिल कुमार सपुत्र श्री जसवंत सिंह निवासी गांव धार डाकघरदारपा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-09-2021 को मुकाम कलाहू मोड़ पर कार न. एच.पी. 28 (बी)-5008 जो तेज गति व लापरवाही से चल रहा था तो शिकायतकर्ता के मोटरसाईकल न एच.पी. 28(ए)-1917 को टक्कर मारी व क्षतिग्रस्त कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2. अभियोग संख्या 202/2021 दिनांक 22.09.2021 अधीन धारा 279,304 (ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रवि कुमार सपुत्र श्री जगदीप सिंह निवासी गांव वडाकपर गुमण का तहसील मानसा जिला भटिंडा (पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-09-2021 को शिकायतकर्ता का चचेरा भाई गुरदीप सपुत्र श्री हेम राज निवासी गांव व डाकघर गुमण कला की गाड़ी न पी. बी. 10 (डी.जेड)-9573 को चला रहा था जब यह मुकाम पण्डोह से 4 किलो मीटर पिछे गाड़ी चालक की लापरवाही से गाड़ी 100 मीटर नीचे डाक से गिर गई व कार चालक की मृत्यु हो गई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment