Wednesday, September 30, 2020

Crime Report 30 September

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 145/20 दिनांक 29.09.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत हुआ,  जिसके अन्तर्गत अभिषेक राठौर सपुत्र श्री रविन्द्र कुमार निवासी गाँव पसल हार डाकघर चौंतडा जिला मण्डी के कब्जा से 155 ग्राम चरस बरामद की है । अन्वेषण  अधिकारी थाना पधर द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

मारपीट एवं गाली गलौच के मामले

1. अभियोग संख्या 356/20 दिनाँक 29.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं.  थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हरीश सपुत्र राम राल निवासी गाँव जरल डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि जब यह मोटर साईकल पर अपने खेत जा रहा था तो समय करीब  5 बजे शाम मुकाम बरजवाणु के पास एक मोटर साईकिल सवार व्यकित ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की । प्रभारी  थाना द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2. अभियोग संख्या 105/20 दिनाँक 29.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं.  थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता  राज कुमार सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव धरीण डाकघर  छतरी, तहसील थुनाग, जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि जब यह  घर आ रहा था तो रामधन एवं खेम सिहं ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की । अन्वेषण  अधिकारी थाना जंजैहली  द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

3  अभियोग संख्या 161/20 दिनाँक 29.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं.  थाना गोहर में शिकायतकर्ता  शीना देवी पत्नी श्री  तुलसी राम निवासी गाँव         छपराहण, डाकघर नांडी, तहसील चच्योट , जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के ससुर द्वारा रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली -गलोच की गई । अन्वेषण  अधिकारी थाना गोहर  द्वारा अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

 

 

 

 

                                                                                                                         

Tuesday, September 29, 2020

Crime Report on 29 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला 
     अभियोग संख्या 144/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चहल में मौजूद था तो देवी सिंह सुपुत्र श्री जीणू राम निवासी चहल डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  9 बोतलें अंग्रेजी शराब, 8 बोतल बीयर व 2 बोतले देसी शराब बरामद की। प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
 
 सड़क दुर्घटना का मामला 
अभियोग संख्या 342/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री मुनी लाल निवासी बडसू तहसील बल्ह जिला मण्डी व उम्र 24 साल की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2020 को जब यह कुनाल के साथ  स्कूटी न0 (एच0पी082-3955) पर सवार होकर जा रहा था तो एक मोटर साईकिल न0(एच0पी0 33-2278) नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की स्कूटी को टक्कर  मार दी जिस कारण कुनाल को चोटें आई हैं ।  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
  
 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला 

 

अभियोग संख्या 149/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजपाल सुपुत्र श्री ईन्द्र देव निवासी ढलारा तहसील सन्धोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2020 को जोगिन्द्र सिंह व साहिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

Monday, September 28, 2020

CRIME REPORT ON 28 SEPT.

 


 सडक दुर्घटना के मामले

1          अभियोग संख्या 142/2020 दिनांक 27.09.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नागपाल सुपुत्र सुपुत्र श्री जिन्दु राम निवासी जिमजिमा डाकघर डूल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुई कि दिनांक 27.09.2020 को  जब यह अपने परिवार के साथ कार न0( एच0पी0 01एम0-2516) मे सवार होकर नारायण देव मन्दिर पाली से घर वापिस आ रहा था तो पाली के पास एक वाहन दूसरी ओर से आया जिस पर उपरोक्त कार के ड्राईवर सुरेश कुमार सुपुत्र श्री हरी राम निवासी जिमजिमा डाकघर डूल तहसील जोगिन्द्रनगर द्वारा गाडी को पीछे करते समय उपरोक्त कार स़ड़क से 100 मीटर नीचे चली गई तथा कार में सवार 5 व्यक्तियों को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2             अभियोग संख्या 162/2020 दिनांक  27.09.2020  अधीन धारा 279,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दीपक भारदवाज पुत्र श्री प्रेम नाथ गांव व डाकघऱ बसदेहडा तहसील उना जिला ऊना (हि0 प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह पेशे से ट्रक ड्राईवर है तथा दिनांक 26.09.2020 को जब यह अपने ट्रक न0 ( एच0पी072-9281) के साथ गैस के सिलिण्डर लोड करके  रायपुर जा रहा था तो भोलूघाट के पास एक मोटरसाईकिल (एच0पी0 22सी0-8205) जिसे आशीष धीमान पुत्र जोगिन्द्र धिमान गाँव बडु डाकघऱ मोहीं तहसील व  जिला हमीरपुर  चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और उपरोक्त ट्रक से टकरा गया जिस कारण मोटरसाईकिल के पीछे बैठा व्यक्ति सुभम ट्रक के अगले टाय़र के नीचे आने से मृत्यु हो गई । अत यह हादसा उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर की तेज रफ्तारी के कारण हुआ है ।  मु0आ0 अनिल कुमार न0 856 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 341/2020 दिनांक 27.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मति अहिल्या देवी पत्नी श्री देवकी नन्दन निवासी टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.09.2020 को शकुन्तला देवी व उसके बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 143/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 324 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनी राम सुपुत्र श्री कपूर चन्द निवासी मसवाहन डाकघर उरला तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की पत्नी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

                                                                  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Saturday, September 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 SEPT.

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 39(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-11 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चमयार में मौजूद था रामेश कुमार सुपुत्र श्री हंसराज निवासी मटलोग  डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बाजार में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री रामलोक निवासी बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 बर्तमान में राणा ढाबा जीरो चौंक बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर के कब्जा से 182 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 188/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 147,149,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र् श्री कृपा राम निवासी सोहर डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.09.2020 को जब यह सुकेती में मौजूद था तो आठ व्यक्तियों मंगत राम, रुप सिंह, महेन्द्र, निशा देवी, गंगा राम निम्मू देवी, पुने राम व श्याम लाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 189/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता श्रीमति कालिदेवी पत्नी श्री वछिन्द्र लाल निवासी काण्डी डाकघर कोट कुम्हारड़ा तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने बगीचे में कार्य कर रही थी तो कमलेश्वर, भागीदेवी पदमा देवी व चन्द्रमणी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 3         अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिलाम मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बाजार में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री रामलोक निवासी बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 बर्तमान में  राणा ढाबा जीरो चौंक बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर के कब्जा से 182 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 4         अभियोग संख्या 175/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद सईद सुपुत्र श्री मुस्ताक निवासी नाली डाकघर नेरवा जिला शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब शिकायतकर्ता थाली पुल के  दुकान से सामान खरीद रहा था तो दुकानदार  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 साहिब सिंह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष तत्तापाणी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5          अभियोग संख्या 208/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 व अधीन धारा 3 पी0डी0पी0 एक्ट पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के घर के पीछे पंचायत की ओर सड़क का कार्य चल रहा है । दिनांक 25.09.2020 रमेश चन्द सुपुत्र श्री नारद राम, नीमा देवी व सन्दीप राठौर उपरोक्त सभी निवासी सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर से साथ लगी दीवार जिसे पंचायत द्वारा बनाया गया था को तोड दिया तथा शिकायतकर्ता  व उसके परिवार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0आ0 चमन लाल न038 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 6         अभियोग संख्या 209/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द सुपुत्र स्व0 श्री  नारद राम निवासी सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.09.2020 को  गंगा राम, मंजुला देवी , सुरेन्द्र कुमार व जगदीश उपरोक्त सभी निवासी सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

Friday, September 25, 2020

CRIME REPORT ON 25 SEPT.


 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 256/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पण्डोह जिला मण्डी में स0उ0नि0 नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनांक 24.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  9 मील में मौजूद था तो जय पाल  सुपुत्र  श्री राज कुमार गांव नहेच डाकघऱ शिवाबदार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 हत्या का मामला

 अभियोग संख्या 338/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 302 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री तेज सिंह गांव व डाकघर माण्डल तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता ग्रांम पंचायत माण्डल का प्रधान है दिनांक 24.09.2020 को जब शिकायतकर्ता घर में मौजूद था तो  अजय कुमार अपनी माता श्री भीमा देवी के साथ शिकायतकर्ता के घर आय़ा व बताया कि उसका ताया कृष्ण चन्द अपनी पत्नी श्री मति बिन्द्रा देवी के साथ शराब के नशे में मार पीट कर रहा है  तथा जिस पर शिकायतकर्ता उपरोक्त अजय के साथ कृष्ण चन्द के घर पहुंचे और समझाय़ा । दिनांक 25.09.2020 को  समय करीब 8.48 बजे शिकायतकर्ता को मेहर ने फोन पर सूचना दी कि  बिन्द्रा देवी रसोईघर में  मृत पडी है जिस पर शिकायतकर्ता ने मौका पर पहुंच कर पुलिस को फोन किया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि उपरोक्त कृष्ण चन्द ने ही नशे शराब में दुबारा अपनी पत्नी बिन्द्रा देवी से मारपीट की जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । उपरोक्त अभियुक्त कृष्ण चन्द को  गिरफ्तार करके आगामी तफतीश अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान  से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रन्चु राम सुपुत्र श्री सुरजन निवासी ढलवान तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.092020 को शिकायतकर्ता के बेटे जोगिन्द्रपाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 2           अभियोग संख्या 252/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री केवल सिंह सुपुत्र श्री किशोरी लाल निवासी सुराणी तहसील खुड्डियां जिला कांगडा बर्तमान में  कार्यरत अशोक चौहान कम्पनी NH 21 पंडोह रकोली टनल  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.09.2020 को मस्त राम ुपुत्र श्री खोबे राम निवासी थाचड़ु डाकघर पंडोह जिला मण्डी  ने उपरोक्त कम्पनी में कार्यरत दो मजदूरों केवल सिंह व अश्वनी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 भवदेव न0 912 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पण्डोह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 3       अभियोग संख्या 254/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्नी कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी ढलवान तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने निजी कार्य से कुल्लू के लिये जा रहा था तो प्रवीन कुमार व मनोज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उप नि0 बृज भूषण प्रभारी  पुलिस चौकी  कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4        अभियोग संख्या 255/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रवीण कुमार पुत्र नरेश कुमार गांव खडकल्याणा डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020 को जब शिकायतकर्ता  अपने चचेरे भाई मनीष के साथ घर वापिस आ रहा था तो संजय, भीम सेन व सन्नी  ने  शिकायतकर्ता व उसके चचेरे भाई मनीष का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 सचिन न0 887 अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी  कोटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5         अभियोग संख्या 257/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम प्रकाश सुपुत्र श्री सुपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी बटेहड़ डाकघर साईगलू तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.09.2020 को गुलशन, मीकु, मीसी व बन्टी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 ओम प्रकाश न0 20 अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी  कोटली के द्वारा अमल में लाई जा रही है  ।

 

 

   

 

 

Thursday, September 24, 2020

CRIME REPORT ON 24 SEPT.

                                                 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 337/2020 दिनांक 23.03.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  23.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो  हुक्म चन्द सुपुत्र श्री सुखराम निवासी निवासी सेरी डाकघऱ चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी की गऊशाला की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से  96 बोतले अंग्रेजी शराब व 12 बोतले देशी शराब की बरामद कीं । निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 23.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी रीना कुमारी सुपुत्री श्री देवी राम निवासी वाली-बतैल डाकघर बैहली तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.09.2020 को तेज राम सुपुत्र श्री दौलत राम निवासी वाली-बतैल व हेमराज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 केसर सिंह न0 905 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 351/2020 दिनांक 23.09.2020 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जीत राम सुपुत्र श्री सौजू राम निवासी भुवाना डाकघर जडोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020 को  रामेश कुमार व कनौरू राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 देवेन्द्र कुमार न0 870 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 141/2020 दिनांक 23.09.2020 अधीन धारा 341,336,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजीव सिंह सुपुत्र श्री दलीप सिंह निवासी डोल डाकघर लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020 को नरेश कुमार सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी ग्वाली तहसील पधऱ जिला मण्डी अन्य दो नामालूम व्यक्तियों के साथ आय़ा और शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 देशराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4          अभियोग संख्या 148/2020 दिनांक 24.09.2020 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रीता देवी पत्नी श्री चन्नी लाल निवासी सिद्पुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.09.2020  रंजीत सिंह, विजय कुमार व देवेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 जितेन्द्र कुमार न0 890 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

                                                           

Wednesday, September 23, 2020

CRIME REPORT ON 23.09.2020

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 23.09.2020

 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

आज दिनांक 23.09.2020 को पी0ओ0 सैल टीम मण्डी  ने  उदघोषित अपराधी  नारायण सिंह सुपुत्र श्री दया राम निवासी नीलमपुर तहसील थुनाग (जंजैहली) जिला मण्डी को सन्तोषगढ ( ऊना) से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि  अभियोग संख्या  295/14 दिनांक 25.11.14 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर में वांछित था तथा जिसे  माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0-1 सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 01.04.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 250/20 दिनांक 22/9/20 अधीन धारा 20  मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  उप0 नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीककृत थाना हुआ  था  जिसमें  अभियुक्त देवा आशीष सुपुत्र  श्री श्याम लाल R/O H.No. 194/11 जवाहर नगर डाघर खलियार तहसील सदर जिला मण्डी से 622 ग्राम चरस बरामद की गई थी तथा पुलिस द्वारा  आज अभियुक्त को  माननीय अदालत के समक्ष पेश करने पर  अदालत  द्वारा तीन दिन का  पुलिस रिमांड दिया गया है ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1            अभियोग संख्या 155/2020 दिनांक 22.09.2020 अधीन धारा 341, 323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी  श्री पवन कमार निवासी तरौण डाकघर सैज तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपनी माता जी के साथ घर वापिस आ रही थी तो  डुमणू राम व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 वीरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 156/2020 दिनांक 22.09.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हुरु राम सुपुत्र श्री पूर्ण चन्द निवासी सैंज तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि  जब शिकायतकर्ता अपनी पत्नी के साथ जा रहा था तो पीरा राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।मु0आ0 सोहन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

Wednesday, September 9, 2020

CRIME REPORT ON 09 SEPT.

आबकारी अधिनियम के मामले

1    अभियोग संख्या 193/2020 दिनांक 08.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  मछयाल में मौजूद था तो गुलाब सिंह सुपुत्र श्री प्यार चन्द निवासी बडौन डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 08 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

 

2         अभियोग संख्या 194/2020 दिनांक 08.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो  राम लाल सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी रोपा-पधर तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 04 बोतले देसी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 पवन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  

3          अभियोग संख्या 176/2020 दिनांक 08.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में महिला स0उ0नि0 सरस्वती अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.09.2020 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थीं तो हरदेव लाल सुपुत्र श्री जय सिंह निवासी चढीधार डाकघऱ बालू तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 लीटर अबैध शराब बरामद की ।महिला स0उ0नि0 सरस्वती  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।