Sunday, June 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 JUNE


  आबकारी अधिनियम व सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 63/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम व अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  29.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मुकाम कटौला-बग्गी बाजार में मौजूद थे तो एक कार न0 (एच0पी0-33ए0-4529) जिसे  ड्राईवर प्रताप सुपुत्र श्री अनन्त राम निवासी मौहड जिला मण्डी (हि0प्र0) चला रहा था, कटौला की तरफ से तेज रफ्तारी से आया तथा मौजूदा पुलिस कर्मचारियों द्वारा रोकने का इशारा करने करने पर भी न रुका तथा कार के ड्राईवर द्वारा एक कैनी बाहर फैकी गई तथा उपरोक्त कार 200 मीटर आगे तेज ऱफ्तारी के कारण  दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण ड्राईवर अनन्त राम व दिनेश कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी सेगली डाकघर कटौला को चोटें आई हैं तथा उपरोक्त फैकी गई कैनी की तलाशी करने पर उनके कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब  बरामद की गई ।  स0उ0नि0 मोहिन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

1     अभियोग संख्या 71/19 दिनांक 28.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर  मौजूद था तो ईन्द्र सिंह सुपुत्र श्री भूप सिंह निवासी बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके  कब्जा से 1 बोतल देसी शराब बरामद की गई । स0उ0नि0 श्याम लाल प्रभारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 174/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गय़ा कि दिनांक 29.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेरी-कोठी में मौजूद था तो जगदीश चन्द सुपुत्र श्री विधि राम निवासी सेरी-कोठी डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । उ0नि0 नोख राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 59/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमल कान्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 29.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम लोअर-बैहली में मौजूद था तो लुददरमणी सुपुत्र श्री चूडा राम निवासी सेगली डाकघर अप्पर –बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 15000 मी0लि0 लाहन बरामद की । निरीक्षक कमल कान्त प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 62/19 दिनांक 29.06.19 अधीन धारा 341,323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बेली राम सुपुत्र श्री धूप चन्द निवासी कान्डी डाकघर व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.19 को  नन्द लाल व उसके भाईयों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विनोद कुमार न0 915 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 168 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  15,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  15 चालान व 1500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व  14,200/- रुपये जुर्माना बसूल किया है।

                                                                                               

                                                                                                                                   

 

 

Tuesday, June 25, 2019

PRESS NOTE


         आज पड्डल मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू  1497 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से  1264 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया, परीक्षा में 903 अभ्यर्थी उतीर्ण हुये  एवमं  361 अभ्यर्थी अनुतीर्ण हुये ।

 

Saturday, June 22, 2019

Crime Report on 22 June


शारीरिक दक्षता  परीक्षा

 आज शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू 1500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमे से 1190  अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा  में भाग लिया, परीक्षा में 586 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये एवं   604 अनुतीर्ण  हुये ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 111/19  दिनांक 22.06.19 को अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र श्री संत राम निवासी खरोह डाकघऱ पपलोग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि विनोद कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।आ0 अशोक कुमार न0 611 पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  195चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  45,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया हैकोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 8 चालान व 800/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।

                                                                            

                                                                                                              

Friday, June 21, 2019

PRESS NOTE ON 21 JUNE


मारपीट करने के मामले  

1   अभियोग संख्या  68/19 दिनांक 20.06.19 अधीन धारा 325,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री परशोत्तम राम सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी लुकशाल निवासी रोहाला  तहसील औट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.06.19 को रोशन लाल सुपुत्र श्री चौबे राम निवासी लोकशाल जिला मण्डी ने  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं । मु0आ0 गोपाल सिंह न0 924 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

अभियोग संख्या 96/19 दिनांक 20.06.19 अधीन धारा 323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नीना देवी पत्नी श्री रामेश कुमार निवासी भडोग डाकघऱ भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  06.06.19 को सरोजनी देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 जोगिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

शारीरिक दक्षता  परीक्षा

 आज शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतू 1200 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमे से 1013  अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा  में भाग लिया, जिनमें से  485 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये एवं 528 अनुतीर्ण  हुये ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  250चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से  60,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया हैकोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल किया  है ।

                                                                            

                                                                                                                       

Wednesday, June 19, 2019

Crime Report on 18 June

रास्ता रोककर मारपीट करने  का मामला

अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 17.06.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्यार सिंह सुपुत्र श्री मंगयारु सिंह निवासी मोहनघाट्टी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.06.19 को  सोनू उर्फ गोलू सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी मोहनघाट्टी त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता की पत्नी का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । आ0 अजय कुमार पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

       शारीरिक दक्षता परीक्षा (पी.ई.टी.) हि.प्र. पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के सन्दर्भ में

 

       यदि अभ्यार्थी किसी कारणवश एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट नहीं ले पा रहे हैं तो भर्ती स्थल पर, योग्य अभ्यार्थियों के        एडमिट कार्ड प्रिंट करने का प्रबन्ध किया गया है । भर्ती स्थल में आने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी को अपने साथ अपनी        पहचान से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज के 03 फोटोग्राफ सत्यापन हेतू लाना आवश्यक है ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  250 चालान   उल्लंघनकर्ताओं से    60,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

Tuesday, June 18, 2019

CRIME REPORT ON 18 JUNE

 

प्रैस विज्ञप्ति दिनाँक 18.06.2019

       रास्ता रोककर मारपीट करने  का मामला

अभियोग संख्या 94/19 दिनांक 17.06.19 अधीन धारा 341,323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्यार सिंह सुपुत्र श्री मंगयारु सिंह निवासी मोहनघाट्टी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.06.19 को  सोनू उर्फ गोलू सुपुत्र श्री मस्त राम निवासी मोहनघाट्टी त0 जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता की पत्नी का रास्ता रोककर  उसके साथ मारपीट की । आ0 अजय कुमार पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

       शारीरिक दक्षता परीक्षा (पी.ई.टी.) हि.प्र. पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के सन्दर्भ में

 

       यदि अभ्यार्थी किसी कारणवश एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट नहीं ले पा रहे हैं तो भर्ती स्थल पर, योग्य अभ्यार्थियों के        एडमिट कार्ड प्रिंट करने का प्रबन्ध किया गया है । भर्ती स्थल में आने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी को अपने साथ अपनी        पहचान से सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज के 03 फोटोग्राफ सत्यापन हेतू लाना आवश्यक है ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  250 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से    60,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/- रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

                                                     

Monday, June 17, 2019

CRIME REPORT ON 17 JUNE


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 156/19 दिनांक 16.06.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 मुकेश पाठक न0 904 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम विन्द्रावणी में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0(एच0पी0 32ए0-5047) पर सवार हुक्म राम पुत्र नरोतम राम गांव ढिंगली डाकघर थाची तहसील बालीचौकी थाना औट जिला मण्डी हि0प्रउम्र 45 वर्ष की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  418 ग्रांम चरस बरामद की गई ।  उ0नि0 ( प्रो0)  सुषमा कपुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 93/19 दिनांक 16.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0  अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य  पुलिस कर्मचारियों के साथ  गश्त पर मुकाम पासल-संगनेहर लिंग रोड पर मौजूद था तो  प्रभात सिंह सुपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी पासल डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  के कब्जा से 6 बोतल देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0  अशोक कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 144/19 दिनांक 16.06.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.06.19 को एक कार न0(एच0पी0 24बी0-7779) व  एक मोटरसाईकिल स्थान सुलह के पास आपस में टकरा गये । यह घटना उपरोक्त दोनों की तेज रफ्तारी के कारण हुई ।मु0आ0 हरीश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

1        अभियोग संख्या  143/19 दिनांक 16.06.19 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री नीरज कुमार राव सुपुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार राव निवासी हाउस न0 330 बी0 रेलवे कलौनी कालका नजद रेलवे इन्स्टीच्यूट पंचकुला (हरियाणा) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.06.19 को जब शिकायतकर्ता अपने चार दोस्तों के साथ खाना खाने के लिये  सुन्दरनगर बाजार में रुका तो दुकानदार ने शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया तथा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 145/19 दिनांक 16.06.19 दिनांक 341,323,504,506,34 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति राधा देवी पत्नी श्री चन्द्रमणी निवासी ढोढवां डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की पत्नी व बेटे ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 147 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 39000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 19,700/- रुपये बसूल किये ।

                                                         

                                                                                                         

 

Crime Report 16 May

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 155/19 दिनाँक 15.6.2019 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. शेर सिंह अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी के  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 15.6.2019 समय करीब 12.30 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम PWD रैस्ट हाउस के पास मौजूद था तो क्रान्ति चन्द सपुत्र श्री  पदमनाभ शर्मा निवासी गांव देवधार मांथला डाकघऱ तल्याह तहसील सदर जिला मण्डी म्र 33 वर्ष के कब्जा से  60 ग्राम चरस शराब बरामद की । मु.आ. श्याम लाल  अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी शहर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

     सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 142/19 दिनाँक 15.6.2019 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सोम देव सपुत्र श्री संत राम निवासी गांव मेठी डाकघर दयोठ, तहसील सदर जिला बिलासपुर की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 14.6.2019 समय करीब 11.30 बजे रात मुकाम काँगु में एक गाडी नं एच.पी. 65 ए- 0174 मण्डी की तरफ से तेज रफ्तारी एवं लापरवाही आई व गाडी नं. एच.पी. 24 सी. 0787 को टक्कर मार दी । मु.आ. संजीब कुमार  अन्वेषणधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  263 चालान   उल्लंघनकर्ताओं से 66,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13   चालान व 1300/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 7100/-   रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

Saturday, June 15, 2019

CRIME REPORT ON 15 JUNE


 आबकारी अधिनियम का मामला

 अभियोग संख्या 159/19 दिनांक 14.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  टिक्कर के पास मौजूद था तो  देवी राम सुपुत्र श्री घमण्डा राम निवासी टिक्कर-कलां तहसील बल्ह  जिला मण्डी  हि0प्र0 के कब्जा से  4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे है ।

 सडक-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 49/19 दिनांक 15.06.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय वर्मा सुपुत्र श्री रमेश कुमार निवासी हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.06.19 को जब शिकायतकर्ता अपने दोस्त राहुल के साथ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी031बी0-1858) पर सवार होकर घर आ रहा था तो  जंजैहली के पास  उपरोक्त मोटरसाईकिल चालक राहुल ने तेज रफतारी के कारण मोटर साईकिल पर से नियन्त्रण खो दिया जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया । मु0आ0 तरुण कुमार न0 923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले        

1        अभियोग संख्या 138/19 दिनांक 14.06.19 अधीन धारा 451,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतरकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री जीत राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.06.19 को शिकायतकर्ता के  छोटे भाई बांके राम  व राकेश कुमार ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 139/19 दिनांक 14.06.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बांके राम सुपुत्र श्री जीत राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.06.19 को राजेश कुमार व रमजानी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 हेम सिंह न0 37 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 140/19 दिनांक 14.06.19 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सन्दीप चन्देल सुपुत्र स्वर्गीय श्री जगत राम निवासी चाकी डाकघर बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  सौरभ व गणेश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 राजिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4   अभियोग संख्या141/19 दिनांक 14.06.19 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सलापड़ जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सौरभ मिन्हास सुपुत्र स्वर्गीय श्री गणेश मिन्हास डाकघर चाकली डाकघर बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सन्दीप चन्देल व उसके दोस्तो ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 राजिन्द्र  सिंह प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 324 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 65,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 16,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                         

                                                                                            

   

 

 

Thursday, June 13, 2019

CRIME REPORT ON 13 JUNE

                                                                              

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 88/19 दिनांक 14.06.19 अधीन धारा 341,323,504,506,427,34 भा0द0स0  पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अरुण कुमार श्री सन्तोष कुमार  निवासी घरवासडा उप0 हसील टीहरा जिला मण्डी (हि0प्र0)की शिकायतकर्ता पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 12.06.19 को कुलकर्ण व नवीन निवासी डरवाड़ ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी तथा शिकायतकर्ता की कार के शीशे तोड़ दिये ।  मु0आ0 अनिल चन्देल अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना के  मामले

1        अभियोग संख्या 91/19 दिनांक 13.06.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  12.06.19 को एक सूचना के आधार पर मौका  चामूनाला की तरफ रवाना हुआ तो पाया कि  चामूनाला के पास कार न0( एच0पी003-2246) सड़क के नीचे गिरी थी जो कि माहूनाग की ओर से शिमला जा रही थी तथा जिसमें सवार ड्राईवर व अन्य सवारियों को चोटें आई हैं तथा ईलाज के लिये आई0जी0एम0सी0 भेजा गया है । मु0आ0 बृज लाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 54/19 दिनांक 12.06.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुप सिंह सुपुत्र श्री हेत राम निवासी निहरी डाकघर निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11.06.19 को जब शिकायतकर्ता अन्य दो व्यक्तियों के साथ गाडी न0(एच0पी0-31बी0-2887)  में सवार  होकर लम्बडाह से निहरी की ओर जा रहा था जब शिकायतकर्ता बह-कुफरी के पास पहुंचा तो  उपरोक्त गाडी के ड्राईवर ने तेज ऱफतारी के कारण गाडी पर से नियन्त्रण खो दिया तथा  गाडी सड़क से नीचे चली गई जिस कारण दो व्यक्तियों को चोटें आई हैं ।  स0उ0नि0 कुलदीप कुमार प्रभारी पुलिस चौकी निहरी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 393 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 89000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 9 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                         

                                                                                             

 

Crime Report on 12 June

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 135/19 दिनाँक 11.6.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. हेम सिहं  अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी सलापड के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.6.2019 समय करीब 8.15 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम ठारु में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर खजाना राम सपुत्र श्री नरायणु राम निवासी गांव ठारु डाकघर जरोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से  3000 मी.लीटर अवैध शराब बरामद की । मु.आ. हेम सिहं  अन्वेषणधिकारी पुलिस चौकी सलापड इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 134/19 दिनाँक 11.6.2019 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत  पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता रामदेई पत्नी श्री मनसा राम निवासी गांव ठारु डाकघर जरोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के सास श्रीमती सन्तोषी देवी व ससुर श्री रुप लाल ने उसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  स.उ.नि. राजेन्द्र ठाकुर प्रभारी   पुलिस चौकी सलापड इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  253 चालान   उल्लंघनकर्ताओं से 55,800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5    चालान व 500/- रुपये जुर्माना बसूल  किया  है ।

 

Wednesday, June 12, 2019

Crime Report on 11 May

 

     आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 90/19 दिनाँक 10.6.2019 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में स.उ.नि. चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.6.2019 समय करीब 7.30 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम पांगणा बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राकेश कुमार सुपत्र श्री चमन लाल निवासी गांव देहरी डाकघर व उप.तहसील पांगणा जिला मण्डी की दुकान से 3750 मी.लीटर देशी शराब बरामद की । स.उ.नि. चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     मादक पदार्थ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 62/19 दिनाँक 11.6.2019 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के  अन्तर्गत पुलिस थाना औट में उ.नि. यशपाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.6.2019 समय करीब 11.00 बजे रात जब यह नाकाबन्दी था तो गाडियों की चैकिंग के दौरान एक बस नं. पी.बी. 01 बी.5635 की तलाशी के दौरान पायल बशिष्ठ पुत्री श्री सतीश कुमार निवासी वार्ड नं. 8, पौंटासाहिब जिला सिरमौर के कब्जा से 22 ग्राम चरस बरामद । मा. स.उ.नि. ठाकुर दास अन्वेषणाधिकारी थाना औट इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      मासिक संयुक्त सलाहकार समिति एवं अपराध समीक्षा बैठक :-

 आज जिला पुलिस मंडी की मासिक संयुक्त सलाहकार समिति-एवं अपराध समीक्षा बैठक पुलिस लाईन मण्डी में श्री गुरदेव चन्द शर्मा  पुलिस अधीक्षक मण्डी की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें मंडी पुलिस के राजपत्रित अधिकारी  श्री पुनीत रघु अति. पुलिस अधीक्षक मण्डी, श्री कर्ण सिंह गुलेरिया, हि.पु.से. उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मण्डी , श्री मदन काँत शर्मा एस0डी0पी0ओ0 पधरश्री तरणजीत सिहं,  हि.पु.से. , उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सुन्दरनगर, श्री चन्द्र पाल उप.मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट, व श्री अरुण मोदी उप.मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग तथा सभी थाना प्रबन्धक अधिकारी,   सभी पुलिस चौकियों के प्रभारी  सहित मण्डी पुलिस के लगभग 45 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया । 

                        बैठक के आरम्भ में   पुलिस अधीक्षक मण्डी ने पुलिस कर्मचारियों के कल्याण सम्बन्धित मुद्दों को सुना व उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया । पुलिस अधीक्षक मण्डी ने इस जिला के सभी थाना प्रबन्धक अधिकारियों और चौकी प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कानून व्यवस्था को बनाना सुनिश्चित करें।   पुलिस अधीक्षक मण्डी  ने सभी पर्यावेक्षक अधिकारियों व थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनसील/उचित व्यवहार करने के लिए जरुरी दिशा-निर्देश दिए, व अधीनस्थों तक यह संदेश पहुंचाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि मण्डी पुलिस लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर सके ।

                        बैठक के दौरान अधोहस्ताक्षरी ने जिला के थाना प्रभारियों /पुलिस चौकी प्रभारियों को उद्घोषित अपराधियों को प्राथमिक के आधार पर पकडने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए कहा । अधोहस्ताक्षरी ने उक्त अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जिला में शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये सतर्क व मुस्तैद रहने के बारे हिदायत की ।

इसके अतिरिक्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये:-

·         जिला में नशा निवारण समिति की सदस्यता को ग्राम पंचायत स्तर तक व शहर मे नगर परिषद तक पहूंचाये।

·         थाना चौकियों मे तैनात स्नात्तक आरक्षियों से अन्बेषण करवाने पर बल दिया जाए ।

·         मोटर वाहन अधिनियम के उलंग्न हेतू मोबाईल द्वारा चालन करके,  ई-चालान एप्लीकेशन का अधिक प्रयोग किया जाए ।

·         खनन अधिनियम का उलंग्न करने पर दोषियों के बिऱुध अभियोग पंजीकृत किया जाए ।

·         अभियोग में जब्त की गई सम्पति का निपटरा नियमानुसार समय पर किया जाए ।  

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  262 चालान   उल्लंघनकर्ताओं से 59,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 2    चालान व 200/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 4700/-     रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

Tuesday, June 11, 2019

Crime Report on 10 may

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 53/19 दिनाँक 10.6.2019 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में एक  शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि कोई नामलूम व्यक्ति उसके नाबालिग लडके को भगा कर ले गया है। । स.उ.नि. कुलदीप चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना पधऱ इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

     मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 89/19 दिनाँक 09.6.2019 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता  टोडर राम सपुत्र श्री नंद निवसी गाँव सनोहू, डाकघर मेहांडी,  तहसील करसोग जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 09.6.2019 को जब यह अपने खेत में था तो भाग सिंह व उसकी पत्नी श्री सुमित्रा देवी ने शिकायतकर्ता के के साथ मारपीट की । मु.आ.छज्जू राम अन्वेषणाधिकारी थाना करसोग इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  212 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 50,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4    चालान व 400/- रुपये जुर्माना व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 11,700/-    रुपये जुर्माना बसूल   किया  है ।

 

Sunday, June 9, 2019

CRIME REPORT ON 09 JUNE


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 133/19 दिनांक 08.06.19 अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी  पर मौजूद  तो स्कूटी न0 (एच0पी052टी0-6810) की तलाशी करने पर सौरभ सेठी सुपुत्र श्री गोपाल सेठी निवासी हाउस न0 4  हरवीगाटोन हाऊस डाकघऱ कलोसटौन तहसील व जिला शिमला (हि0प्र0) उम्र 23 साल  व अरसद अहमद् सुपुत्र श्री क्याम अहमद निवासी घोडा कोट रोड़ कृष्णा नगर अर्बन शिमला (हि0प्र0) उम्र 28 साल के कब्जा से  81 ग्राम चरस बरामद की ।  मु0आ0 संजीव कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 104/19 दिनांक 08.06.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.06.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चौक पर मौजूद था तो राजकुमार सुपुत्र श्री हिरा लाल निवासी चौक डाकघऱ देवब्राडता तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0)की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  3 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं । उ0नि0 राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 51/19 दिनांक 08.06.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री चुन्नी लाल सुपुत्र श्री दीनानाथ  निवासी कोट तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  07.06.19 को  दिलवर  उर्फ बिट्टू सुपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी निवासी धुरखडी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 किशन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर  वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 232 चालान ल उल्लंघनकर्ताओं से 47100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व उलंलंघनकर्ताओं सें 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  11,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है।