Saturday, January 30, 2021

Crime Report on 30 Jan

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 हेम सिंह न037 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम खुराहल के पास मौजूद था तो विजय कुमार सुपुत्र श्री लेखराम निवासी खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 02/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 498(ए0),506,34 भा0द0स0 महिला पुलिस थाना मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति निकिता पत्नि श्री अनिल कुमार निवासी बाड़ा तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी बर्ष 2019 में  अनिल कुमार के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ हुई थी परन्तु शादी के तीन महीने बाद ही शिकायतकर्ता के पति व सास ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया तथा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 शहीदी दिवस

आज  शहीदी दिवस पर मण्डी पुलिस के जवानों द्वारा कार्यालय पुलिस अधीक्षक/उप-मण्डल पुलिस अधिकारी/ थाना/चौकी/पुलिस लाईन मण्डी के परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी व उन वीर सपूतों के अमूल्य वलिदान को याद किया गया जिन्होने देश की स्वतन्त्रता के लिये अपने प्राण न्योछावर कर दिये थे ।

 

                                                                                                                                             

Friday, January 29, 2021

Crime Report on 29 Jan

एन0डी0पी0एस0अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 17/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 राम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम थलौट में मौजूद था तो बस न0(पी0बी065ए0एस0-0792) की तलाशी के दौरान सुनील कुमार सुपुत्र श्री रामपाल निवासी पलाशी डाकघर फाहल तहसील नादौन जिला हमीरपुर (हि0प्र0) उम्र 25 साल के कब्जा से 200 ग्रांम चरस बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 29/2021 दिनांक 29.01.2021 अधीन धारा 20,27 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  रसमाई में मौजूद था तो अरविन्द शर्मा सुपुत्र श्री अशोक कुमार शर्मा निवासी वोहणी तहसील हमीरपुर उम्र 21साल व आयूष भारती सुपुत्र श्री मोहिन्द्र सिंह निवासी डमसाल डाकघऱ बलोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर उम्र 20 साल के कमरे की तलाशी करने पर उनके कब्जा से 704 ग्रांम चरस बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Thursday, January 28, 2021

Crime Report on 28 jan

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/2021 दिनांक 27.01.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 134 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बग्गी में मौजूद था तो हेम राम सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी बनाड़ डाकघऱ कलहणी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 602 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/2021दिनांक 27.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0 मोहन जोशी  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम गलोग में मौजूद था तो भुपेन्द्र कुमार उर्फ पवन सुपुत्र श्री रुप चन्द निवासी गलोग डाकघऱ कांव तहसील करसोग के दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 12 बोतलें अंग्रेजी शराब व 06 बोतलें देसी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल में लाई जा रही है।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 27.01.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मस्त राम सुपुत्र श्री लाल सिंह निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.01.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने घर को जा रहा था तो प्रभु राम सुपुत्र श्री कृपा राम निवासी गमोहू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल में जा रही है  ।

 

Wednesday, January 27, 2021

CRIME REPORT ON 27.01.2021

 एन0डी0पी0 एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 18,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिसन थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 निरथ अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी0 01-के0-4245) की तलाशी करने पर प्रशान्त शर्मा सुपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी हाउस न0 2583 सैक्टर 15 पंचकूला (हरियाणा) उम्र 34 साल के कब्जा से 256 ग्राम अफीम बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार अन्वेषाधिकारी पुलिसथाना सरकाघाट के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम ब्रांडता में मौजूद था तो जगदीश चन्द सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी चम्यार निवासी मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 11 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1       अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 451,341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बच्चन चन्द सुपुत्र श्री भगवान दास निवासी जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को रत्तन लाल व उसके परिवार ने शिकायतकर्ता  के घर में प्रवेश करके शिकायतकर्ता रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या  09/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी पूनम सुपुत्री श्री दुर्गा दास निवासी शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को सरला देवी व ब्रेस्ती देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 10/2021 दिनांक 26.01.2021 अधीन धारा 341,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ब्रेस्तीदेवी पत्नी स्व0 श्री मोहन लाल निवासी शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र 0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.01.2021 को पूनम व दुर्गा दास निवासी शाला ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Saturday, January 23, 2021

Crime Report on 23 Jan

 

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 16/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली में उ.नि. राकेश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम कारनी में मौजुद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रवीन कुमार सपुत्र श्री जय सिह निवासी गाँव रसंल डाकघऱ वारी तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि0 प्र0  की दुकान से जो कि प्लासी में है की तलाशी लेने पर  से 3 ½  बोतलें अंग्रजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 8/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.दं.स. पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता  ऊमा देवी पत्नी श्री ईश्वर दास निवासी गांव गुरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि जब यह पंचायत घर जा रही थी तो जगदीश चन्द सपुत्र श्री खेमु राम निवासी  गांव गुरनाल डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.       अभियोग संख्या 19/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 व 34 भा.दं.स. पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता  नेगी राम सपुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव  व डाकघर  कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना  हुआ कि जब यह र जा रहा था तो भूपेन्द्र, शन्नी व सिन्टू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Friday, January 22, 2021

Crime Report on 22 January

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 11/21 दिनाँक 22.01.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना पधर में पंजीकृत किया गया, कि जब  पधर पुलिस का एक दल गस्त पर मुकाम डायनापार्क इत्यादि की रवाना थी तो  मुकाम फागणी में कश्मीर सिंह सपुत्र श्री दलीप  सिंह निवासी गाँव छुछल डाकघर रोपा तहसील पधर जिला मण्डी के कब्जा से  95 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग  संख्या 12/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 452,323,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चेतन कुमार सपुत्र श्री विरेन्दर  निवासी गांव धड़ोल डाकघर पण्डोह तहसील व जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक        20.01.2021 को  दीपक, सोनु, और एक अज्ञात व्यक्ति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग  संख्या 14/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 व 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता चमन लाल सपुत्र श्री कीर दास  निवासी गांव  व तहसील  बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  केशु, वीर सिहं व नेतर पाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 18/21 दिनांक 22.01.2021 अधीन धारा 341, 323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कोमल कुमार सपुत्र श्री करतार सिंह निवासी गांव छनवाडी डाकघर टिल्ली तहसील सदर मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 21.01.2021 को शिकायतकर्ता के पड़ोसी मोहन सिंह सपुत्र स्व. श्री नन्ती राम ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा किया। । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.      अभियोग संख्या 11/21 दिनांक 22.01.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकातकर्ता श्याम लाल सपुत्र चुगू राम गांव टाथो डाकघर बगस्याड़ तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ कि  अमित कुमार, भुपेन्दर कुमार व टूफरु राम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की ।  अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

Thursday, January 21, 2021

Crime Report on 21 Jan

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.        अभियोग संख्या 17/21 दिनांक 20.01.2021 अधीन धारा 354,341,323,504 व 506 भा.द.स. पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती कमला देवी पत्नी श्री राजेश कुमार निवासी गांव रानी की बांई डाकघर गुटकर तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.01.2021 को शिकायतकर्ता के भतीजे अजय कुमार ने उसके साथ हाथापाई, गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा किया व जान से मारने की धमकी भी दी। अन्वेषणाधिकारी उ.नि. अनिल कुमार द्वारा आगामी अन्वेषण किया जा रहा है।   

                       

2. अभियोग संख्या 11/2021 दिनांक 21.01.2021 अधीन धारा 341,504,506 व 34 भा.द.स. बी.एस.एल. कालोनी सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता श्री संन्त राम सपुत्र श्री ताहू राम निवासी गांव धनोटू डाकघर महादेव तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.01.2021 को शिकायतकर्ता को विरेन्दर कुमार सपुत्र श्री मोहन सिंह , दामोदरी देवी व मीना कुमारी ने रास्ते में रोका ,गाली गलोच व जान से मारने की धमकी दी। अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. महेन्दर सिंह द्वारा अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

Saturday, January 16, 2021

Crime Report on 16 Jan


 

In the year 2020, Cyber Cell Mandi has invested 13 cases successfully and a total of 21 lac rupees were recovered and returned to the people who lost this money due to Cyber frauds.

The most prevalent cyber frauds included:

1.   Sharing details of PayTM PIN and numbers

2.   ATM Cloning

3.   Sharing details of Debit/Credit/ATM card – PIN, OTP, CVV, Name on the Card, Card Number etc

4.   Online Shopping on fraud sites

5.   Accessing links sent b fraudsters

6.   Cash deposition in fraud accounts – lottery, gifts from foreigners, lucky draw etc.

ü  It is reiterated that financial information like ATM Number, Name, PIN, CVV (3 digits at the back), OTP (on mobile phone or email), PayTM PIN or other online payment platforms like BHIM, Google Pay, Samsung Money, Airtel Money, Jio Money, M Paisa etc. shall never be shared with anyone.

ü  Remember no one calls from Banks, Police Station, Airport, Income Tax, Excise, Custom office to know about these details. If you are encountering any banking related issue, personally visit the bank or call a bank employee you personally know.

ü  Toll free numbers available on Google or other search engines can also be linked to fraudsters so use only the helpline numbers given on bank documents and which are displayed by banks.

ü  Only one person shall enter an ATM at a time. Customers must insist to be alone during ATM use and also shall physically check the ATM slot and keyboard to look for any skimming devices. Never write the ATM PIN on the ATM card. For remembrance one can change the ATM PIN as per convenience or write it down in a coded/discreet way at some other place or belonging.

ü  No one will ask for money over facebook or messenger or other social media sites . If you get such messages please call the person over phone and verify the message before sending money.

ü  Online loan applications are not to be used. These applications are illegal and donot confer to RBI Guidelines and often it is reported that they use the personal data of user to call his contacts and misbehave with them to pressurise the person to pay exorbitant rate of interest while repayment.

ü  As far as possible use only cash on delivery and known online shopping portals.

ü  Never trust any information on social media sites and mobile applications like whatsapp blindly. Always verify the information before forwarding it.

ü  Share such experiences and information with your friends and family.

Mandi Police is committed for your Safety. Help us to keep you safe! Incharge Cyber Cell Inspector Sanjeev Kumar and his team are always at your service.

Jai Hind!

Shalini Agnihotri, IPS

SP Mandi

9317221001

 

वर्ष 2020 में, साइबर सेल मंडी ने 13 मामलों का सफलतापूर्वक समाधान किया है और कुल 21 लाख रुपये वसूले गए और साइबर धोखाधड़ी के कारण इस पैसे को खोने वाले लोगों को वापस कर दिया गया।

सबसे प्रचलित साइबर धोखाधड़ी में शामिल हैं:

1. पेटीएम पिन और संख्याओं का विवरण साझा करना

2. एटीएम क्लोनिंग

3. डेबिट / क्रेडिट / एटीएम कार्ड का विवरण साझा करना - पिन, ओटीपी, सीवीवी, कार्ड पर नाम, कार्ड नंबर आदि

4. धोखाधड़ी वाली साइटों पर ऑनलाइन शॉपिंग

5. धोखेबाजों  द्वारा भेजे गए ऑनलाइन लिंक को संचालित करना

6. धोखाधड़ी खातों में नकद जमा करना - लॉटरी, विदेशियों से उपहार, लकी ड्रा आदि।

 

ü  यह दोहराया जाता है कि ATM नंबर, नाम, पिन, CVV (पीछे की ओर 3 अंक), OTP (मोबाइल फोन या ईमेल पर), पेटीएम पिन या BHIM, Google पे, सैमसंग मनी, एयरटेल जैसे अन्य ऑनलाइन भुगतान प्लेटफार्मों जैसी वित्तीय जानकारी दोहराई जाती है। पैसा, Jio मनी, M Paisa आदि कभी भी किसी के साथ साझा नहीं किया जाये।

ü  याद रखें कि इन विवरणों के बारे में जानने के लिए बैंक, पुलिस स्टेशन, हवाई अड्डे, आयकर, उत्पाद शुल्क, कस्टम कार्यालय से कोई कॉल नहीं करता है। यदि आप किसी भी बैंकिंग से संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं, तो व्यक्तिगत रूप से बैंक पर जाएं या एक बैंक कर्मचारी को कॉल करें जिसे आप व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।

ü  गूगल या अन्य खोज इंजनों पर उपलब्ध टोल फ्री नंबर को धोखेबाजों से भी जोड़ा जा सकता है, इसलिए केवल बैंक दस्तावेजों पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें या उन नुम्बरो का जो बैंकों द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं।

ü  एक समय में केवल एक व्यक्ति एटीएम में प्रवेश करेगा। ग्राहकों को एटीएम उपयोग के दौरान अकेले रहने के लिए आग्रह करना चाहिए और किसी भी स्किमिंग उपकरणों को देखने के लिए एटीएम स्लॉट और कीबोर्ड की भौतिक जांच करनी चाहिए। एटीएम कार्ड पर कभी भी एटीएम पिन लिखें। स्मरण के लिए व्यक्ति अपनी सुविधानुसार एटीएम पिन को बदल सकता है या किसी अन्य स्थान या संबंधित स्थान पर कोडित / विवेकपूर्ण तरीके से लिख सकता है।

ü  कोई भी फेसबुक या मैसेंजर या अन्य सोशल मीडिया साइटों पर पैसे नहीं मांगेगा। यदि आपको ऐसे संदेश मिलते हैं तो कृपया फोन पर व्यक्ति को फोन करें और पैसे भेजने से पहले संदेश को सत्यापित करें।

ü  ऑनलाइन ऋण आवेदनों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए ! ये एप्लिकेशन अवैध हैं और आर बी आई दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं और अक्सर यह देखा गया है  कि वे उपयोगकर्ता के व्यक्तिगत डेटा का उपयोग उसके संपर्कों को कॉल करने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए करते हैं, जो व्यक्ति को पुनर्भुगतान के दौरान ब्याज की अत्यधिक दर का भुगतान करने के लिए दबाव डालते हैं।

ü  जहाँ तक संभव हो केवल कैश ऑन डिलीवरी और ज्ञात ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स का उपयोग करें।

ü  सोशल मीडिया साइट्स और मोबाइल एप्लिकेशन जैसे व्हाट्सएप पर किसी भी जानकारी पर आंख मूंदकर भरोसा करें। हमेशा सूचना को अग्रेषित करने से पहले सत्यापित करें।

इस तरह के अनुभव और जानकारी अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें।

मंडी पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आपको सुरक्षित रखने में हमारी मदद करें! प्रभारी साइबर सेल इंस्पेक्टर संजीव कुमार और उनकी टीम हमेशा आपकी सेवा में है।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 06/2021 दिनांक 15.01.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता हरपाल सिंह सपुत्र श्री मागर सिंह गांव बागवा डाकघर लखनपाल तहसील गुरदासपुर (पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह  मुन्शी प्रमोद के साथ थुनाग में था तो  गाडी नं. एच.पी. 65-7272  के  चालक अज्जू ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच एवं झगड़ा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.      अभियोग संख्या 07/2021 दिनांक 15.01.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता गंगा देवी पत्नी श्री इंदर सिंह गांव व डाकघर गुरान तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत हुआ कि  जब यह दावनु में मौजुद थी तो  काहन सिंह, चित्रु देवी, ठाकरु देवी व भाग चन्द निवासी गांव व डाकघर गुराहन तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. के ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की  और जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 08/2021 दिनांक 15.01.2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता देव सपुत्र श्री शुनकिया गांव टकोली डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह टकोली में मौजुद  था  तो बस न. एच.पी.68बी-6161 जो मण्डी से कुल्लू की ओर जा रही थी के चालक की लापरवाही से बस में सवारी के रुप में चढ़  रहा टेक सिंह सपुत्र श्री उत्तन चन्द निवासी गांव पुरनधार डाकघर नगवांई  तहसील औट जिला मण्डी हि.प्र. दुर्घटना का शिकार हुआ एवं घायल हो गया  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।