Wednesday, January 6, 2021

Crime Report on 06 jan

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  05/2021 दिनांक 06.01.2021  अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  निरीक्षक  राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना प्रभारी  विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हदूद हटली में मौजूद थे तो कौश्लया देवी पत्नी श्री ज्ञान सिंह उर्फ प्रताप सिंह निवासी मजयाठ डाकघर बालरा तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 60 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

उद्घघोषित अपराधियो की गिरफ्तारी के मामले

1          अभियोग संख्या 06/2021 दिनांक 06.01.2021 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.01.2021 को पी0ओ0 सैल की टीम ने एक उदघोषित अपराधी दिवेन्द्र सिंह सोलंकी सुपुत्र श्री सुरेश कुमार निवासी हाउस न0 बी0-8 राहुल विहार तहसील व जिला गाजियाबाद (उतर-प्रदेश) को  जी0डी0ए0 कलौनी सेक्टर 16 सी0 गाजियावाद (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी। जो कि अभियोग संख्या 231/2014 दिनांक 08.10.2014 अधीन धारा 279,337,338 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में वाछित था तथा जिसे माननीय अदालत एल0डी0 ए0सी0जे0एम0-I सुन्दरनगर द्वारा दिनांक  28.02.2019 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 07/2021 दिनांक 06.01.2021 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 ओम प्रकाश प्रभारी पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.01.2021 को पी0ओ0 सैल टीम ने एक उदघोषित अपराधी प्रवीण कुमार सुपुत्र श्री लटूर सिंह निवासी हाउस 04/318 आजादनगर तहसील बडोट जिला वागपत (उत्तर-प्रदेश) को भरौट बाजार (उत्तर-प्रदेश) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 83/2011 दिनांक19.06.2011 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर में वाछित था तथा जिसे माननीय अदालत एल0डी0 ए0सी0जे0एम0 सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 27.04.2018 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

सडक दुर्घटना के मामले

1          अभियोग संख्या 02/2021 दिनांक 05.01.2021 अधीन धारा 279,337, 304 (ए0) व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भोले राम सुपुत्र श्री परशोत्तम राम निवासी तताहर डाकघर नगवाई तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.01.2021 को जब शिकायतकर्ता डियूटी के लिये जा रहा था तो नगंवाई के पास एक कार न0 (डी0एल0-1सी0वी0-2752) मण्डी की तरफ से तेज रफतारी से आई और  मोटरसाईकिल राईडर  न0(एच0पी0 34 ए0-9773) को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर भिलास चन्द्र सुपुत्र जवाहर लाल निवासी भटवाडी डाकघर कोट कुम्हारड़ा तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 25 साल की मौका पर  मृत्यु हो गई । महिला स0उ0नि0 सरस्वती ठाकुर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 05/2021 दिनांक 06.01.2021 दिनांक 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 रामेश चन्द न0 80  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.01.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारिय़ों के साथ गश्त मुकाम डडौर में मौजूद था तो पाया कि एक व्यक्ति को किसी नामालूम गाडी ने ट्क्कर मारी है तथा गाडी की नम्बर प्लेट (एच0पी0 31-9509) दुर्घटना स्थल पर पडी थी। उपरोक्त व्यक्ति को ईलाज के लिये रत्ती अस्पताल भेजा गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही  अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 04/2021 दिनांक 05.01.2021 अधीन धारा 447, 504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सतवीर सिंह सुपुत्र श्री चूहनू राम निवासी हरियाली टाण्डा डाकघऱ भांवला तहसील बल्दवाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13/07/2020 को शिव राज सुपुत्र श्री प्रहलाद सिंह गांव हरियाली टाण्डा ने शिकाय़तकर्ता की जमीन पर दीवार बना दी जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा विरोध करने पर शिवराज ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 2         अभियोग संख्या 04/2021 दिनांक 05.01.2021 अधीन धारा 323,451,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री ओम प्रकाश सुपुत्र श्री जीत राम निवासी सरकोल तहसील करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.01.2021 को सन्नी, कुलदीप व कमल कुमार ने शिकायतकर्ता के ढावें में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग  पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment