Thursday, September 30, 2021

Crime Report on 30 September

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

 अभियोग संख्या 305/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-09-2021 को दौराने गश्त रविन्द्र कुमार निवासी गांव व डाकघर नेरचौंक तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे  से 2.95 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

लोक मार्ग पर बाधा पहुंचाने के मामले       

1.      अभियोग संख्या 136/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी नन्द लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियो  के साथ गश्त पर मुकाम कॉलेज गेट सरकाघाट पर थे तो पाया कि संन्तोष सपुत्र श्री बहादर सिंह निवासी गांव व डाकघर जनेदपुर तहसील अलीगड़ जिला एटा (यू.पी) ने सड़क पर रेहड़ी लगाई हुई थी, जिससे आने-जाने वालें लोगों  को सड़क मार्ग मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रकाश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम बरछ्वाड़ सरकाघाट पर थे तो पाया कि भुरी देवी पत्नी श्री महावीर सिंह  निवासी गांव व डाकघर हरदुआ गंज तहसील व जिला अलीगड़ (यू.पी) ने सड़क पर रेहड़ी लगाई थी जिससे आने-जाने वालें लोगो को सड़क मार्ग मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 138/21 दिनांक 29-09-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. विनोद कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम बरछ्वाड़ सरकाघाट पर थे तो पाया कि सुमित कुमार सपुत्र श्री सेवक राम निवासी गांव सिंसेधी डाकघर अंगदपुर तहसील मीरागंज जिला बरेली  (यू.पी) ने सड़क पर रेहड़ी लगाई थी जिससे आने-जाने वालें लोगो को सड़क मार्ग पर बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

नोट:-

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि लोक सभा उपचुनाव-2021 को मध्य नज़र रखते हुए उपायुक्त मण्डी, जिला मण्डी (हि.प्र.) द्वारा अधिसूचना जारी की गई है कि जिन लोगों के पास लाईसैंसी हथियार हैं वे अपने लाईसैंसी हथियार व एमुनीशन नजदीकी पुलिस थाना में दिनांक 15.10.2021से पहले जमा करवाना सुनिश्चित करें ।  

Wednesday, September 29, 2021

Crime Report on 29 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला

    अभियोग संख्या 135/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. राजेन्दर कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर  जमणी (सरकाघाट) पर थे तो श्याम देव सपुत्र श्री मनोहर लाल निवासी गांव चंदैश (परुआ) डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के घर से  10 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 257/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव रोपड़ी डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को संन्जू व उसकी पत्नी रजनी देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

     

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

            अभियोग संख्या 112/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा  20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी एस.एन.सी.सी./एफ.यू. कुल्लू निरीक्षक इन्द्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम डायना पार्क में तारा चन्द सपुत्र श्री बरेस्तु निवासी गांव बागी डाकघर सेगली उप-तहसील कटौला जिला मण्डी व चन्द्रेश स्पुत्र श्री जोगी निवासी गांव बागी डाकघर सेगली उप-तहसील कटौला जिला मण्डी से 478 ग्राम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आत्महत्या  का मामला

अभियोग संख्या 134/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 306, 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संजय कुमार सपुत्र श्री मेहर चन्द निवासी गांव बसतला डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को शिकायतकर्ता के भाई बेली राम ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्म हत्या कर ली है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 महिला के पति या पति के रिश्तेदार द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

                      अभियोग संख्या 258/21  दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 498(ए), 323, 504, 506, 34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पुजा देवी पत्नी श्री अमर सिंह निवासी गांव धार डाकघर चुराग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 19-09-2021 को शिकायतकर्ता ने पति से दवाई मंगवाई थी इसके पश्चात देवर, सासु  व पति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Tuesday, September 28, 2021

Crime Report on 28 Sep

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 165/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-2 मण्डी निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुरजीत सिंह सपुत्र श्री दिला राम निवासी गांव रोपा पधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की किरयाना दुकान से जो मुकाम गांव गल्लू में है से अवैध इंगलिश शराब 10 बोतलें, देसी शराब 02 बोतलें बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 207/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. नारायन सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो हिमा देवी पत्नी स्व. श्री रुप चन्द  निवासी गांव कुलह डाघर सरोआ तहसील च्चयोट जिला मण्डी से मुकाम साउना में 05 लीटर देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 110/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 341 भा.द.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजिन्द्र कुमार सपुत्र श्री रत्न चन्द निवासी गांव व डाकघर शिल्ला तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा जो एच.आर.टी.सी. की   बस न. एच.पी. 53-5172 को चलाता है कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को मुकाम सरोंझ में नागेन्दर सिंह सपुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव भुंअर डाघर कुफरी तहसील  पधर जिला मण्डी ने बस को रोक दिया और कहने लगा आज स्ट्राइक है मेरे पास इसकी परमिशन है । अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 111/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 341, 323, 504  भा.द.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेखा देवी निवासी गांव परोट तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को जब यह आंगन से मक्की उठा रही थी तो बिरी सिंह ने उसे रोककर गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

स्त्री की लज्जा भंग करने व एस.सी.एस.टी. अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 166/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 354, 354(बी), 323, 504, 506, 34 भा.द.स. व धारा 3 एस.सी.एस.टी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनीषा बोद्ध सपुत्री श्री ताशी छांरिंग निवासी गांव बल्टोनिया डाकघर कटरांई तहसील व जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  सुरेन्दर सिंह ठाकुर सपुत्र श्री भाग सिंह निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी, छुंनू सपुत्र श्री सुन्दर सिंह, गुड्डी देवी पत्नी श्री सुन्दर ठाकुर और चार अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.       अभियोग संख्या 167/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 341, 323, 354, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्दर सिंह ठाकुर सपुत्र श्री भाग सिंह निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मनीषा बौद्ध सपुत्री  श्री टशी छेरिंग निवासी गांव बल्टोनिया जिला व तहसील कुल्लू, ज्ञान चन्द, राज कुमार, धुपली देवी, निर्मला देवी और सोनिका ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की, गंन्दी-गंन्दी गलियां निकाली व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आग  लगने से हानि होने का मामला

               अभियोग संख्या 126/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 435 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी (सुन्दरनगर) जिला मण्डा में शिकायतकर्ता जगदीश  चन्द सपुत्र श्री जीवानन्द निवासी गांव करयारकंदी डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसने अपना मोटरसाइकल न. एच.पी.31बी-9844 अपने ससुर के आंगन में खड़ा किया था दिनांक 27-09-2021 को मोटरसाइकल आग से जलने लगा। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

           अभियोग संख्या 304/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नितेश शर्मा सपुत्र श्री हीरा लाल निवासी गांव नगरोटा डाकघर द्रंग तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-09-2021 को मुकाम भंगरोटु में कार न. टी0821 एच.पी.3703(जी) ने कार न. पी.बी.08(ई.एच)-4934 को टक्कर मार दी जो सड़क के किनारे खड़ी थी। जिससे दो व्यक्ति जख्मी हुए है। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

Monday, September 27, 2021

Crime Report On 27 Sep

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 109/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि तलाशी के दौरान प्रोमिला पत्नी श्री नुप राम निवासी गांव कांडी डाकघर टिहरी उप-तहसील कटौला जिला मण्डी की दुकान से  6750 मि.ली. देसी शराब बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.     अभियोग संख्या 302/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्रितम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो नंन्द लाल सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी  गांव व डाकघर बल्ह तहसील बल्ह जिला मण्डी की  चिक्कन की दुकान से  750 मि.ली. देसी शराब बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

3.     अभियोग संख्या 301/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि प्रेम सिंह सपुत्र श्री डागु राम निवासी गांव व डाकघर बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

 

 

पशु अत्यचार अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 303/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 11, पशुओं के प्रति क्रुरता रोकथाम अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  प्रो.उ.नि. रजत राणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो पशुओं (09 गाय,बैल) से भरा ट्रक न. एच.पी.65(ए)-1089 जो मुकाम  प्राथमिक पाठशाला जलाह में खड़ा था। ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखते ही भागने लगा।। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर लोगशांति भंग करके जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

  अभियोग संख्या 256/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह निवासी गांव व डाकघर खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता दिनांक 26-09-2021 को अपने परिवार के साथ घर आ रहा था तो शेर सिंह व बाली राम ने रास्ता रोककर गाली-गलोच किया व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 164/21 दिनांक 26-09-21 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अक्षय कुमार सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव गडयारा डाकघर डोहग तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को मोटरसाईकिल न. एच.पी.29(ए)-4400  ने मुकाम गांव नेर में दो व्यत्तियों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

Saturday, September 25, 2021

Crime Report On 25 Sep

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

 अभियोग संख्या 300/2021 दिनांक 25-09-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम हनुमान मन्दिर (गुटकर ) के पास  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  गोवर्धन सिहं सपुत्र श्री हेत राम  निवासी गाँव भारसी, डाकघर देवधार , तहसील चच्योट जिला मण्डी की कार (बोल्ट) नम्बर एच.पी.65 बी-7979 जो नेरचौक से मण्डी की तरफ जा रही थी की तलाशी लेने पर उपरोक्त व्यक्ति के कब्जा से  2.190  किलो  ग्राम  चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.                         अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. अर्जुन सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि विनोद कुमार सपुत्र श्री जोन्डा राम निवासी गांव व डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घऱ से 2 लीटर देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.                            अभियोग संख्या 299/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39  हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था तो सुनीता  देवी पत्नी श्री दिवान निवासी गांव धरवान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 2000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3.                            अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम पौंकल में थे तो निरमला देवी पत्नी श्री गुरदवारु राम निवासी गांव कोटला डाकघर जैदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 4000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

4.                            अभियोग संख्या 253/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39  हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ स.उ.नि. देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को मुकाम जड़ोल में गुप्त सुचना के आधार पर अमर चन्द सपुत्र श्री रामानंद निवासी गांव व डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान से 2000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डा में शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह सपुत्र श्री गोविन्द राम गांव बरोट डाकघर व तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 24-09-2021 को दया राम सपुत्र श्री पंछी राम गावँ बरोट ने आंगन के रास्ते में रोककर मारपीट की  व जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.            अभियोग संख्या 254/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कला देवी पत्नी स्व. श्री गणपत निवासी गांव भगयात्र डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को शिकायतकर्ता व उसकी पुत्र बहु ममत्ता अपने घर जा रहे थे तो बहू छांगी देवी ने रास्ता रोककर गली गलौच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

लापरवाही से वाहन चलाने का मामला

 

अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिव कुमार सपुत्र श्री धर्म पाल निवासी गांव कोटलाकलान तहसील उना सदर जिला उना की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को शिकायतकर्ता अपनी कार न. एच.पी.19(ए.ए)-0050 पर चुराग की तरफ जा रहा था तो आल्टो कार न. एच.पी.83-0908 जो रौहाण्डा की तरफ से तेजरफतारी से सुन्दरनगर की तरफ आ रही थी जिसे राम कृषण सपुत्र स्व. श्री सीता राम निवासी गांव मरयाना डाकघर व उप-तहसील मजीन जिला कांगड़ा हि.प्र. चला रहा था ने टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Friday, September 24, 2021

Crime Report on 24 Sep

गंम्भीर चोट का मामला

         अभियोग संख्या 160/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजीव सपुत्र श्री रमेश चन्द निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ को जब यह किरयाना दुकान लड्भड़ोल में बैठा था तो सुधांन्शु सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गांव व डाकघर लड्भड़ोल तहसील लड्भड़ोल जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 205/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. अनिल कटोच के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ।जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम रानी बांई में रमेश चन्द सपुत्र श्री ध्यान सिंह निवासी गांव व डाकघर थौना तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के ढाबे से अंग्रेजी शराब 01 बोतल व देसी शराब 1000 मि.ली. बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Thursday, September 23, 2021

Crime Report ON 23 Sep

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 122/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मेहर चन्द निवासी गांव व डाकघर कांन्गू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को जब यह अपने दोस्त के मोटर साईकिल न. एच.पी.31(बी)-9823 पर सवार होकर धनोटू की तरफ जा रहे थे तो कार न. पी.बी.08(ई.एफ.)-4296 के चालक  ने इन्हें  टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

महिला के साथ क्रुरता का मामला

 

अभियोग संख्या 104/21 दिनांक 23-09-2021 अधीन धारा 498(ए),34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता तनुजा पत्नी श्री अशीफ खान निवासी गांव भड़ीयार डाकघर ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को शिकायतकर्ता के पति, सास, देवर ने दहेज की मांग की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 103/21 दिनांक 22-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बलवंत सिंह सपुत्र स्व. श्री सुरजन सिंह निवासी गांव खजुराती डाकघर चोलंगड़ तहसील संन्धोल जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-09-2021 को शिकयतकर्ता के भाई श्रीधर ने रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 73/21 दिनांक 22-09-2021 अधिन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. चमन लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जिसके अन्तर्गत एक  गुप्त सूचना के आधार पर संगत राम उर्फ जंगलु सपुत्र श्री जागर निवासी गांव चेतसोझा डाकघर चियुनी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 5000 मि.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 122/21 दिनांक 22-09-2021 अधीन धारा 420 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनोहर लाल सपुत्र श्री स्व. श्री शंकर दास निवासी गांव चालग डाकघर भुलसवाय वाया कुठेड़ा तहसील घुमारवीं तहसील मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यशपाल सपुत्र स्व. श्री कमल देन निवासी गांव व डाकघर दुराह तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू हि.प्र. वर्ष 21-8-2016 से 28-2-2019 तक करसोग उप डाकघर में कार्यरत रहा, ने वतौर  डाक  सहायक  डाकघर  करसोग  में  कार्य किया है, जिसके पास  पार्सल धनादेश जारी करना डाक जीवन वीमा ग्रामीण डाक जीवन की राशि जमा करने का कार्य था । उपरोक्त यशपाल ने उप डाकघर करसोग में अपने पद पर रहते हुये सरकारी धन का ( कुल 45,826 रुपये) गबन किया है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, September 22, 2021

Crime Report on 22 Sep

रास्ता रोककर मारपीट, गालीगलौच करना व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1 अभियोग संख्या 159/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 341,323, 504, 506 भा.द.स के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता रीता देवी पत्नी श्री प्रेम सागर निवासी गांव बतेहली डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता अपने घर में सो रही थी तो सजीव कुमार सपुत्र श्री भीखम राम निवासी गांव बोहली घर में के बाहर आया गाली-गलोच धमकी देने लगा व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2. अभियोग संख्या 121/21 दिनांक 22-09-2021 अधीन धारा 452,323, 504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता मेहर सिंह पुत्र श्री किरत राम निवासी गांव खडुना डाकघर काओ तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-09-2021 में रात को लगभग 10:00 बजे भीष्म निवासी पुराना बाजार करसोग ने शिकायतकर्ता रूम में घुस कर मारपीट की व जख्मी किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

3. अभियोग संख्या 296/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 509,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लीला देवी पत्नी श्री भीम सिंह निवासी गांव व डाकपर डावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-08-2021 को शिकायतकर्ता के ससुर सन्त राम केलिए गीता का पाठ रखा था। दिनांक 15-08-2021 को जब यह अपने पति के साथ ससुर से मिलने देवर के घर गई तो देवर ने शिकायतकर्ता को गाली गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।।

सड़क दुर्घटना के मामले

1. अभियोग संख्या 131/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता अनिल कुमार सपुत्र श्री जसवंत सिंह निवासी गांव धार डाकघरदारपा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-09-2021 को मुकाम कलाहू मोड़ पर कार न. एच.पी. 28 (बी)-5008 जो तेज गति व लापरवाही से चल रहा था तो शिकायतकर्ता के मोटरसाईकल न एच.पी. 28(ए)-1917 को टक्कर मारी व क्षतिग्रस्त कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2. अभियोग संख्या 202/2021 दिनांक 22.09.2021 अधीन धारा 279,304 (ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रवि कुमार सपुत्र श्री जगदीप सिंह निवासी गांव वडाकपर गुमण का तहसील मानसा जिला भटिंडा (पंजाब) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-09-2021 को शिकायतकर्ता का चचेरा भाई गुरदीप सपुत्र श्री हेम राज निवासी गांव व डाकघर गुमण कला की गाड़ी न पी. बी. 10 (डी.जेड)-9573 को चला रहा था जब यह मुकाम पण्डोह से 4 किलो मीटर पिछे गाड़ी चालक की लापरवाही से गाड़ी 100 मीटर नीचे डाक से गिर गई व कार चालक की मृत्यु हो गई। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

Tuesday, September 21, 2021

Crime Report on 21 Sep

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

         अभियोग संख्या 120/21 दिनांक 21-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस. एल. क्लोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुमित गुप्ता सपुत्र श्री दिनेश कुमार गुप्ता निवासी मकान न.45/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20-09-2021 को राजेश कुमार गुप्ता सपुत्र श्री हंस राज गुप्ता निवासी पुराना बाजार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

गृह अतिचार, बल्वा व मारपीट करने का मामला

 

     अभियोग संख्या  121/2021  दिनांक  21.09.2021 अधीन धारा 451,147,149,323,504  भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. क्लोनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हंस राज सपुत्र श्री फिथु राम निवासी मकान न0 47/11 पुराना बाजार सुन्दरनगर तहसील सुन्दर नगर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 20.09.2021 की रात को दिनेश गुप्ता और इसका बेटा सुमित गुप्ता निवासी 45/11 पुराना बाजार सुन्दर नगर तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. ने  मुहल्ले के 12 से 15 लोगों को बुलाया और शिकायतकर्ता की पत्नि व बेटे के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

Monday, September 20, 2021

Crime Report on 20 Sep

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

(1)       अभियोग संख्या 102/21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नंन्द लाल सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव लुधियाना डाकघर पेहद तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-09-2021 को मुकाम लुधियाना (जिला मण्डी) में अनिल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

(2)       अभियोग संख्या 252/21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमला देवी पत्नी श्री राम दास निवासी गांव कटवाली डाकघर क्लौहड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-09-2021 को मुकाम सब्जि मण्डी पुल भ्रजवानु में शिकायतकर्ता के पति को महन्त राम सपुत्र श्री हुक्म चन्द, भाद्रु राम सपुत्र श्री नंन्दु राम निवासी गांव जरल ने रास्ता रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम के मामले

(1)    अभियोग संख्या 158//21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि तलाशी के दौरान  चिमना राम सपुत्र श्री अनंत राम निवासी गांव प्रेन डाकघर लांगना तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की किरयाना दुकान से 24 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

(2)    अभियोग संख्या 251/21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. जगत राम  प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-09-2021 को जब प्रभारी पुलिस चौकी डैहर अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर हुक्म सपुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव कोट डाकघर अल्सु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की चिकन दुकान मुकाम लोअर अल्सु से 2250 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Saturday, September 18, 2021

Crime Report On. 18 Sep

ले भागने/भाग जाने का ममला

       अभियोग संख्या 292/21 दिनांक 17.09.2021 अधीन धारा 363 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13.09.2021 को  शिकायतकर्ता की बेटी नेर चौक बाजार के लिए  गई थी तथा वापिस घर नही आई है शिकायतकर्ता को शक कि अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 सड़क दुर्घटना के मामले

1.       अभियोग संख्या 293/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नीता कुमारी पत्नी श्री हरविंदर सिंह निवासी गांव तन्वा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को शिकायतकर्ता एच.आर.टी.सी. बस न. एच.पी.31-2285 में घट्टा से बैहना जा रही थी तो बस ड्राईवर लापरवाही व तेज रफ्तारी से बस चला रहा था जिस कारण से शिकायतकर्ता के सिर व बांये कंन्धे में चोट आई है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.       अभियोग संख्या 156/21 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता विजय कुमार सपुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी गांव डक्बगड़ा डाकघर चौन्तड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिवम सपुत्र श्री संजय कटोच निवासी गांव व डाकघर इंदौरा जिला कांगड़ा के विरुद्ध शिकायत पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को मुकाम लदरुंई हयुडई शोरुम के नजदीक कार न. एच.पी.37ई-9626 ने कार न. एच.पी.28ए-5502 जो सड़क के किनारे खड़ी थी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

3.        अभियोग संख्या 199/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना  सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वेद राज सपुत्र  श्री ज्ञान चन्द निवासी गांव शालाडॉ0 बान्दी तह0 औटजिला मण्डी हि0प्र0 व  सोनाली सपुत्री श्री  सुभाष चन्द निवासी  गांव नरेनडॉ0 तरनोहतह0 कोटलीजिला मण्डी हि.प्र.  की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को  एक स्कुटी के चालक ने उन्हे तेज रफतारी से टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोककर /मारपीट /गाली-गलौच/जान से मारने की धमकी व लज्जा भगं करने का ममला

1.      अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 354,341,323,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सत्या देवी पत्नि श्री विहारी लाल निवासी गांव रुहमाणी तहसील थुनाग  जिला मण्डी की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को  भगत राम पुत्र पुरन चंद ग्राम भामार डाकघर रुहमानी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व लज्जा भंग की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

2.      अभियोग संख्या 160/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरपत राम पुत्र श्री भागी राम निवासी गांव नगवाईं तहसील औट  जिला मण्डी की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-09-2021 को  हेत राम पुत्र श्री भाग सिह ,हीरा मनी पत्नि श्री हेत राम,रवी कुमार पुत्र श्री हेत राम व राजा पुत्रश्री हेत राम  ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नि से मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3.      अभियोग संख्या 161/2021 दिनांक 18-09-2021 अधीन धारा 323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बुध राज पुत्र श्री परस राम निवासी गांव सजुहारला डाकघर चुनाउन तहसील बंजार जिला कुल्लु की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को  बुध राम सपुत्र घरू राम ने शिकायतकर्ता के मारपीट,  गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

4.      अभियोग संख्या 294/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पार्वती देवी पत्नि श्री उत्तम चन्द निवासी गांव ढांगू डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र.  की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को शिकायतकर्ता के बेटे ने शिकायतकर्ता से मारपीट व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

5.      अभियोग संख्या 129/2021 दिनांक 17-09-2021 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कलां देवी पत्नी स्वर्गीय श्री संतराम निवासी गांव जमसाई डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.09.2021 को शिकायतकर्ता का पोता अजय कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

Friday, September 17, 2021

Crime Report on 17 Sep

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.  अभियोग संख्या 117/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलोनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दुर्गा दास सपुत्र श्री जय सिंह निवासी गांव कन्दलू डाकघर कुटवची तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-09-2021 को गोपी चन्द सपुत्र श्री गीता राम निवासी गांव सेरी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.  अभियोग संख्या 291/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 447,341,427,504,509,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वीना देवी पत्नी स्व. श्री दिनेश सिंह निवासी गांव भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-09-2021 को प्रितम सिंह सपुत्र श्री बक्शीराम निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू ,करतार सिंह सपुत्र श्री होशियार सिंह निवासी गांव भंगरोटू ,बलबीर सिंह सपुत्र श्री हरभजन निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू, कमला देवी पत्नी श्री करतार सिंह, सपना देवी पत्नी श्री संदीप निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू जो सभी शिकायतकर्ता के खेत में घास काट रहे थे, ने अश्लील इशारे किए व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

  सड़क दुर्घटना का मामला

      अभियोग संख्या 159/21 दिनांक 16-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोती राम सपुत्र श्री डायक राम निवासी गांव सेगली डाकघर धावहेड तहसील बालीचौकी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-09-2021 को शिकायतकर्ता ओटो में खेम सिंह टिट्टू व भूप सिंह के साथ मुकाम सेगली में थे तो औटो ड्राईवर की तेज गति व लापरवाही से लेद राम के घर की छत पर औटो गिर गया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।