Saturday, September 25, 2021

Crime Report On 25 Sep

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

 अभियोग संख्या 300/2021 दिनांक 25-09-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी नेक राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम हनुमान मन्दिर (गुटकर ) के पास  मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  गोवर्धन सिहं सपुत्र श्री हेत राम  निवासी गाँव भारसी, डाकघर देवधार , तहसील चच्योट जिला मण्डी की कार (बोल्ट) नम्बर एच.पी.65 बी-7979 जो नेरचौक से मण्डी की तरफ जा रही थी की तलाशी लेने पर उपरोक्त व्यक्ति के कब्जा से  2.190  किलो  ग्राम  चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। 

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.                         अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में  अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. अर्जुन सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि विनोद कुमार सपुत्र श्री जोन्डा राम निवासी गांव व डाकघर डोहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. के घऱ से 2 लीटर देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.                            अभियोग संख्या 299/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39  हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था तो सुनीता  देवी पत्नी श्री दिवान निवासी गांव धरवान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 2000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

3.                            अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. नीलम कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मुकाम पौंकल में थे तो निरमला देवी पत्नी श्री गुरदवारु राम निवासी गांव कोटला डाकघर जैदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर से 4000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

4.                            अभियोग संख्या 253/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 39  हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ स.उ.नि. देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को मुकाम जड़ोल में गुप्त सुचना के आधार पर अमर चन्द सपुत्र श्री रामानंद निवासी गांव व डाकघर जड़ोल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान से 2000 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डा में शिकायतकर्ता राजेन्द्र सिंह सपुत्र श्री गोविन्द राम गांव बरोट डाकघर व तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 24-09-2021 को दया राम सपुत्र श्री पंछी राम गावँ बरोट ने आंगन के रास्ते में रोककर मारपीट की  व जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.            अभियोग संख्या 254/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कला देवी पत्नी स्व. श्री गणपत निवासी गांव भगयात्र डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को शिकायतकर्ता व उसकी पुत्र बहु ममत्ता अपने घर जा रहे थे तो बहू छांगी देवी ने रास्ता रोककर गली गलौच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

लापरवाही से वाहन चलाने का मामला

 

अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 24-09-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शिव कुमार सपुत्र श्री धर्म पाल निवासी गांव कोटलाकलान तहसील उना सदर जिला उना की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को शिकायतकर्ता अपनी कार न. एच.पी.19(ए.ए)-0050 पर चुराग की तरफ जा रहा था तो आल्टो कार न. एच.पी.83-0908 जो रौहाण्डा की तरफ से तेजरफतारी से सुन्दरनगर की तरफ आ रही थी जिसे राम कृषण सपुत्र स्व. श्री सीता राम निवासी गांव मरयाना डाकघर व उप-तहसील मजीन जिला कांगड़ा हि.प्र. चला रहा था ने टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment