रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच का मामला
(1) अभियोग संख्या 67/21 दिनांक 07.09.21 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता सुन्दर लाल पुत्र श्री भुप सिंह गावं ज्योग डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.09.2021 को शिकायतकर्ता के साथ गोपाल पुत्र श्री दिले राम गांव ज्योग ने रास्ता रोककर लडाई झगड़ा व मारपीट की है। जिस पर अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
(2) अभियोग सख्यां 246/2021 दिनांक 08.09.2021 अधीन धारा 341,323 भा.द.स. पुलिस थाना सुन्दर नगर मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता रेखा देवी W/O श्री राजकुमार गांव फगला P/O सलवाना तहसील सुंदर नगर जिला मंडी हि.प्र.की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । कि दिनांक 08.09.2021 को शिकायतकर्ता के साथ सुनिल कुमार ने रास्ता रोककर मारपीट की है। जिस पर अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
नकली नमक बेचने का मामला
अभियोग सख्यां 248/2021 दिनांक 08.09.2021 अधीन धारा 103 भारतीय व्यापार चिह्न अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायकर्ता रवि सिंह पुत्र श्री राम नरेश निवासी ई.आई.पी.आर. भारतीय प्राईवेट लिमिटेड 16 जे गोपाला टावर राजेन्द्र पलेश नई दिल्ली। ( प्रतिनिधि टाटा कम्पनी) की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तगर्त दिनांक 08.09.2021 को गोयल ब्रदस की दुकान पर मुकाम भोजपुर मे चैक करने पर 173 नकली टाटा नमक के पैकेट पाए है । जिस पर अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग सख्यां 283/2021 दिनांक 80.09.2021 अधीन धारा एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. मे मुख्य आरक्षी नेक राम अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गस्त पर मुकाम राजगढ़ मे मौजुद था तो प्रतीक सपुत्र श्री पवन कुमार निवासी गांव चतरौर डाकघर सकरोहा तहसील बल्ह जिला मंडी हि.प्र के कब्जा से 0.82 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment