हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 116/21 दिनांक 09-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.कनोनी (सुन्दरनगर) जिला मण्डी में निरिक्षक राजेश कुमार विशेष अन्वेषण इकाई – 2 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ मुकाम मशोह में गश्त पर थे तो चेत राम सपुत्र स्व. श्री भाद्र सिंह निवासी गांव पलोहटा डाकघर अपर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की आटा चक्की से 35,250 मि.ली. इंगलीश शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 284/21 दिनांक 09-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सीता देवी पत्नी स्व. श्री जय सिंह निवासी गांव धड़वाहन डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की बहु राधा देवी पत्नी श्री हुक्म चन्द ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2. अभियोग संख्या 155/21 दिनांक 09-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पियुष गुप्ता सपुत्र श्री सुधीर गुप्ता निवासी गांव व डाकघर और तहसील सुन्नी जिला शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-09-2021 को जब शिकायतकर्ता मुकाम दवाड़ा में ड्युटी के लिए जा रहा था तो बेद राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
3. अभियोग संख्या 64/2021 दिनांक 09-09-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भाग सिंह सपुत्र श्री झाबे राम निवासी गांव खडोला डाकघर संगलवारा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-09-2021 को शिकायतकर्ता घर के नज़दीक सड़क के किनारे गायों के लिए घास काट रहा था तो चिंरजी लाल सपुत्र श्री जय प्रकाश राम निवासी गांव खडोला डाकघर संगलवारा तहसील थुनाग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोक कर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
सरकारी कर्मचारी के कार्य में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 68/21 दिनांक 09-09-2021 अधीन धारा 353,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता उतम चन्द सपुत्र श्री राम सिंह निवासी गांव लोट डाकघर नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-09-2021 को जब शिकायतकर्ता पंचायत में सरकारी कार्य कर रहे थे तो चिंत राम सपुत्र श्री पूर्ण निवासी गांव व डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के कार्य में बाधा पहुंचायी व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment