Friday, September 3, 2021

CRIME REPORT ON 03 SEP

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 147/21 दिनांक 02-09-2021 अधीन धारा 39 हि. प्र. आबकारी    अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. संजीब सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत विमला देवी पत्नी श्री केलाश निवासी गांव मुकाम मोहानघाटी तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी (हि.प्र) के घर से  6000 मि.ली देसी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 148/21 दिनांक 02-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ. हेम राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत दौलत राम सपुत्र श्री शेर सिंह निवासी गांव बरालंग डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मण्डी के ढाबे से (मुकाम मीट मार्केट जोगिंदरनगर) 18000 मि.ली अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला के साथ अभद्र व्यवहार का मामला         

 

अभियोग संख्या 240/21 दिनांक 02-09-2021 अधीन धारा 354 (डी) , 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अलावन्तु पत्नी श्री रत्न लाल निवासी गांव चचेला डाकघर धवाल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि.प्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-09-2021 को शादी लाल सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गांव शिकायतकर्ता के घर में आया उसके साथ अश्लील हरकतें की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  लोकमार्ग पर बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 97/21 दिनांक 02-09-21 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी विजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गीता देवी पत्नी श्री महतवार सिंह निवासी गांव व डाकघर धर्मपुर जिला मण्डी ने सड़क पर रेत का ढेर लगा रखा था जिससे पैदल चलने वाले लोगों व यातायात में परेशानी हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

गृह अतिचार व रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1.       अभियोग संख्या 148/21 दिनांक 02-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कांता देवी पत्नी स्व. श्री नेत्र सिंह निवासी गांव किगस डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-08-2021 जब शिकायतकर्ता विरना फूड कम्पनी में काम कर रही थी तो विजय कुमार सपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव स्वाखेडी तहसील औट जिला मण्डी (हि.प्र) ने शिकायतकर्ता को रास्ते में रोककर गाली- गलौच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

2.       अभियोग संख्या 63/21 दिनांक 02-09-2021 अधीन धारा 451,323 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोती राम सपुत्र श्री जय राम निवासी गांव जुड डाकघर थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-09-2021 को डोले राम सपुत्र श्री धनी राम निवासी गांव जुड डाकघर थुनाग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता को घर में रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.       अभियोग संख्या 65/21 दिनांक 02-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,427,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता खेम सिंह सपुत्र स्व. श्री भगत राम निवासी गांव काण्ढी टिल्ली डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-09-2021 को निवासी डोले राम व उसकी पत्नी कमला देवी, हिमा देवी व निहाली देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

                                     

No comments:

Post a Comment