Monday, September 13, 2021

Crime Report on 13 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 152/21 दिनांक 12-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दर नगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. पवन कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत भगवान सिंह सपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गांव मच्छयालु डाकघर बस्सी तहसील जोगिन्दर नगर जिला मण्डी की किरयाना की दुकान से 05 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

जुआ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 66/21 दिनांक 13-09-2021 अधीन धारा 04 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. देव दत्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पिंकु राठी सपुत्र श्री शेर सिंह निवासी गांव सुनाह डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की दुकान में 1. रमेश कुमार सपुत्र श्री दौलत राम निवासी गांव भड़ेची डाकघर बागाचनोग तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 2. नरेन्दर कुमार सपुत्र श्री करतार सिंह  निवासी गांव सुनाह डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 3. डिम्पल कुमार सपुत्र श्री देवेन्दर सिंह निवासी गांव सुनाह डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 4. किरन कुमार सपुत्र श्री लाल सिंह निवासी गांव निहारी डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 5. लुकेश कुमार सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव खेलधार डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 6. किशोरी लाल सपुत्र श्री लुदरमणी निवासी गांव सुनाह डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 7. डिम्पल कुमार सपुत्र श्री बक्षी राम निवासी गांव निहरी डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. 8. मनोज कुमार सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव सुनाह डाकघर लम्बाथाच तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. से जुआ खेलते हुए 4850 रुपये कब्जा पुलिस मे लिए गए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग सख्या 128/2021 दिनांक 12-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव डोलन डाकघर बरांग तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 08-09-2021 को मुकाम रोपडी पर गाड़ी न0 एच.पी. 28-9235 गाड़ी ने शिकायतकर्ता के पिता को टक्कर मारी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

  पुलिस भर्ती -2021:-

हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय शिमला द्वारा पुलिस आरक्षी भर्ती हेतू 1334  रिक्त पदों (पुरुष = 932, महिला=311, चालक = 91) की अधिसूचना सभी जिला के लिए दिनाँक 10.09.2021 को जारी कर दी गई है ।

·       पात्र एवं ईच्छुक अभ्यार्थी दिनाँक 01.10.2021 से 31.10.2021 तक online फार्म भऱ कर आवेदन कर सकते हैं ।

·       भर्ती के लिए निर्धारित प्रपत्र पर online आवेदन www.recruitment.hppolice.gov.in  पर किये जायेंगें।

·       10+2 उतीर्ण अभ्यार्थी इस भर्ती में भाग ले सकते हैं ।

·       जिला मण्डी के लिए 194 (पुरुष =136, महिला=45 पुरुष चालक =13) पदों पर भर्ती की जाएगी ।

                  

No comments:

Post a Comment