Tuesday, September 28, 2021

Crime Report on 28 Sep

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 165/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-2 मण्डी निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुरजीत सिंह सपुत्र श्री दिला राम निवासी गांव रोपा पधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की किरयाना दुकान से जो मुकाम गांव गल्लू में है से अवैध इंगलिश शराब 10 बोतलें, देसी शराब 02 बोतलें बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 207/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स.उ.नि. नारायन सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो हिमा देवी पत्नी स्व. श्री रुप चन्द  निवासी गांव कुलह डाघर सरोआ तहसील च्चयोट जिला मण्डी से मुकाम साउना में 05 लीटर देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 110/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 341 भा.द.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजिन्द्र कुमार सपुत्र श्री रत्न चन्द निवासी गांव व डाकघर शिल्ला तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा जो एच.आर.टी.सी. की   बस न. एच.पी. 53-5172 को चलाता है कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को मुकाम सरोंझ में नागेन्दर सिंह सपुत्र श्री गंगा राम निवासी गांव भुंअर डाघर कुफरी तहसील  पधर जिला मण्डी ने बस को रोक दिया और कहने लगा आज स्ट्राइक है मेरे पास इसकी परमिशन है । अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

2.      अभियोग संख्या 111/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 341, 323, 504  भा.द.स.  के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेखा देवी निवासी गांव परोट तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को जब यह आंगन से मक्की उठा रही थी तो बिरी सिंह ने उसे रोककर गाली-गलोच व मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

स्त्री की लज्जा भंग करने व एस.सी.एस.टी. अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 166/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 354, 354(बी), 323, 504, 506, 34 भा.द.स. व धारा 3 एस.सी.एस.टी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मनीषा बोद्ध सपुत्री श्री ताशी छांरिंग निवासी गांव बल्टोनिया डाकघर कटरांई तहसील व जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  सुरेन्दर सिंह ठाकुर सपुत्र श्री भाग सिंह निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी, छुंनू सपुत्र श्री सुन्दर सिंह, गुड्डी देवी पत्नी श्री सुन्दर ठाकुर और चार अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.       अभियोग संख्या 167/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 341, 323, 354, 504, 506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्दर सिंह ठाकुर सपुत्र श्री भाग सिंह निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मनीषा बौद्ध सपुत्री  श्री टशी छेरिंग निवासी गांव बल्टोनिया जिला व तहसील कुल्लू, ज्ञान चन्द, राज कुमार, धुपली देवी, निर्मला देवी और सोनिका ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की, गंन्दी-गंन्दी गलियां निकाली व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आग  लगने से हानि होने का मामला

               अभियोग संख्या 126/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 435 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी (सुन्दरनगर) जिला मण्डा में शिकायतकर्ता जगदीश  चन्द सपुत्र श्री जीवानन्द निवासी गांव करयारकंदी डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसने अपना मोटरसाइकल न. एच.पी.31बी-9844 अपने ससुर के आंगन में खड़ा किया था दिनांक 27-09-2021 को मोटरसाइकल आग से जलने लगा। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

           अभियोग संख्या 304/21 दिनांक 28-09-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नितेश शर्मा सपुत्र श्री हीरा लाल निवासी गांव नगरोटा डाकघर द्रंग तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-09-2021 को मुकाम भंगरोटु में कार न. टी0821 एच.पी.3703(जी) ने कार न. पी.बी.08(ई.एच)-4934 को टक्कर मार दी जो सड़क के किनारे खड़ी थी। जिससे दो व्यक्ति जख्मी हुए है। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment