Monday, September 27, 2021

Crime Report On 27 Sep

आबकारी अधिनियम के मामले

1.     अभियोग संख्या 109/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि तलाशी के दौरान प्रोमिला पत्नी श्री नुप राम निवासी गांव कांडी डाकघर टिहरी उप-तहसील कटौला जिला मण्डी की दुकान से  6750 मि.ली. देसी शराब बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.     अभियोग संख्या 302/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्रितम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो नंन्द लाल सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी  गांव व डाकघर बल्ह तहसील बल्ह जिला मण्डी की  चिक्कन की दुकान से  750 मि.ली. देसी शराब बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

3.     अभियोग संख्या 301/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि प्रेम सिंह सपुत्र श्री डागु राम निवासी गांव व डाकघर बैहना तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 06 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

 

 

पशु अत्यचार अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 303/21 दिनांक 27-09-2021 अधीन धारा 11, पशुओं के प्रति क्रुरता रोकथाम अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  प्रो.उ.नि. रजत राणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो पशुओं (09 गाय,बैल) से भरा ट्रक न. एच.पी.65(ए)-1089 जो मुकाम  प्राथमिक पाठशाला जलाह में खड़ा था। ट्रक ड्राइवर पुलिस को देखते ही भागने लगा।। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर लोगशांति भंग करके जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

  अभियोग संख्या 256/21 दिनांक 26-09-2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह निवासी गांव व डाकघर खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता दिनांक 26-09-2021 को अपने परिवार के साथ घर आ रहा था तो शेर सिंह व बाली राम ने रास्ता रोककर गाली-गलोच किया व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 164/21 दिनांक 26-09-21 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अक्षय कुमार सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव गडयारा डाकघर डोहग तहसील जोगिन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-09-2021 को मोटरसाईकिल न. एच.पी.29(ए)-4400  ने मुकाम गांव नेर में दो व्यत्तियों को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके अन्वेषण की  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

No comments:

Post a Comment