Tuesday, November 30, 2021

Crime Security as on 30 Nov

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 126/21 दिनांक 29-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सपुत्र श्री सुरत राम निवासी गांव व डाकघर जैहमत तहसील बलद्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29-11-2021 को शिकायतकर्ता अपनी बाईक में दुकान जा रहा था तो करीब 04:30 बजे शाम को नामालूम कार ने शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी व सड़क के किनारे चल रही महिला को चोट लगी है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह अतिचार, विधिविरुद्ध जमाव, गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 171/21 दिनांक 29-11-2021 अधीन धारा 451,147,149,504,506,427 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कांन्ता देवी पत्नी श्री खेम चन्द निवासी गांव बैहड वार्ड न. 6 डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-11-2021 को शिव कुमार सपुत्र श्री राम सिंह, हेम राज सपुत्र श्री राम सिंह, कमला देवी पत्नी श्री शिव कुमार, लता देवी पत्नी श्री कैलाश व मुखत्यारी पत्नी श्री रत्न चन्द, सभी एक ही परिवार के सदस्य है और गांव बैहड के है,  ने शिकायतकर्ता के घर में आकर गाली-गलोच व जान से मारने की धमकी दी और निर्माणाधीन दिवार को गिरा दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Monday, November 29, 2021

Crime Security as on 29 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 250/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस  थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-11-2021  को दौराने गश्त नागण देवी पत्नी श्री किशन चन्द निवासी गांव टण्डी डाकघर शिवाबदार तहसील व जिला मण्डी से मुकाम नजद हटौण स्कूल में 05 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

           अभियोग संख्या 88/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. और धारा 41,42 इंण्डियन फोरेस्ट अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार सपुत्र श्री कश्मीर सिंह नवासी गांव बेहलीधार डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-11-2021 को जीप न. एच.पी.87-0659 कटे देवदार के पौधों से भरी हुई बरामद की । कटान की अनुमति पत्र मांगने पर ड्राइवर पेश न कर सका । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 384/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बुद्धी सिंह सपुत्र श्री नायण सिंह निवासी गांव कोट तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि खुशहाल सिंह सपुत्र श्री हरबंस सिंह निवासी गांव कोट डाकघर चनोहन तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोका व लोहे की रोड् से मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 385/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खुशहाल सिंह सपुत्र श्री हरबंस सिंह निवासी गांव कोट डाकघर चनोहन तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि बुद्धी सिंह सपुत्र श्री नायण सिंह निवासी गांव कोट तहसील बल्ह जिला मण्डी ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Saturday, November 27, 2021

Crime Report as on 27 Nov

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग संख्या 191/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चंचला देवी निवासी गांव पस्सल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को शिकायतकर्ता के पती को उसकी चाची ने खेत जोतने के लिए जमीन दी है । पड़ोसी रतन चन्द और उसकी पत्नी भी वहां पर पेड़ो की छंटाई कर रहे थे जब शिकायतकर्ता ने उन्हें रोका तो शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 192/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रतन चंन्द निवासी गांव पस्सल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को शिकायतकर्ता पत्नी के साथ अपने खेतों में पेड़ छंटाई का काम कर रहा था तो राजेन्दर कुमार व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 379/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश सपुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव बर्दवान डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की चिकन दुकान  मुकाम नजद डडौर से 02 लीटर देसी शराब बरामद की  । अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 380/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त मुकाम चमन चिकन कॉर्नर डडौर में  कृष्णी देवी पत्नी श्री नेत्र सिंह उर्फ चमन निवासी गांव टांडा डाकघर बाल्ट तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी से 04 लीटर  देसी शराब बरामद की ।अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.        अभियोग संख्या 382/21 दिनांक 27-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बल्देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-11-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी के दौरान मुकाम डडौर में कार न. एच.पी.33(ई)-8498 की तलाशी लेने के उपरांत 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Friday, November 26, 2021

Crime Report as on 26 Nov

गृह अतिचार, तोडफोड़ व गाली-गलोच करने का मामला

अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 25-11-2021 अधीन धारा 451,427,336,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव गतौड़ डाकघर गनढल्णी तहसील घुमारवीं जिला बिलापुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-11-2021 को मुकाम टिक्कन शराब के ठेके में सुरेश कुमार सपुत्र श्री भीछु राम निवासी गांव धरमेहड़ डाकघर झटिंगरी तहसील पधर जिला मण्डी व मनोहर लाल उर्फ राधे सपुत्र श्री नरपत निवासी गांव कोरतंग डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मण्डी ने तोडफोड़ की व गाली-गलोच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या138/21 दिनांक 25-11-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमर सिंह सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव न्यारा डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-11-2021 में शिकायतकर्ता की कार एच.पी.30-4576 को पिकअप कार न. एच.पी.30-4217 जिसे अनूच शर्मा सपुत्र श्री रमेश चन्द शर्मा निवासी गांव ममेल डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था, ने टक्कर मार दी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, November 24, 2021

Crime Report as on 24 Nov

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 147/21 दिनांक 23-11-2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. शेर सिंह विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दौराने नाकाबंदी मुकाम पण्डार में कार न. एच.पी.31(सी)-7010 में जगदीश कुमार निवासी गांव टिकराधार तहसील नीहरी, भगत राम निवासी गांव बटाहर तहसील नीहरी , राजेन्दर कुमार निवासी गांव महैरा तहसील नीहरी बैठे थे जिनके कब्जा से 2.840 किलो ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 296/21 दिनांक 23-11-2021 अधीन धारा 27,29 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़ स.उ.नि. देव राज के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दौराने नाकाबंदी मुकाम कांगू (सुन्दरनगर) में राज कुमार निवासी गांव व डाकघर खुराहल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी व विजय कुमार निवासी गांव सलापड़ तहसील सुन्दरनगर के कब्जा से 0.36 ग्राम हेरोइन  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 297/21 दिनांक 23-11-2021 अधीन धारा 323,506,34 भा.द.स. व धारा 3 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हंसा देवी निवासी गांव व डाकघर चुनाहन तहसील बल्ह जिला मण्डी जो राजकीय प्रथामिक स्कुल खरोटा में शिक्षक है कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23-11-2021 को सुनिता देवी जो कुक के तौर पर कार्यरत है   ने अपने पति को स्कुल में बुलाया , शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी और जाति विरुद्ध अपशब्द कहे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tuesday, November 23, 2021

Crime Report as on 23 Nov

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 373/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो यादविन्दर सपुत्र श्री गुरदेव निवासी गांव व डाकघऱ ट्रोह जिला मण्डी के कब्जा से  04 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 374/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी प्रो.उ.नि. रजत राणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम पैड़ी में कमला देवी पत्नी श्री भगत राम निवासी गांव व डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी से 02 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग संख्या 375/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि बलदेव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर  दिना नाथ सपुत्र श्री राम लाल निवासी गांव सेयोहली डाकघर रत्ती तहसील बल्ह  जिला मण्डी की दुकान से 750 मिली लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग संख्या 83/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रोमिला देवी पत्नी श्री दुनी चन्द निवासी गांव तुनीधार डाकघर काशन तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को शिकायतकर्ता के देवर टिकम चंद सपुत्र श्री झाबे राम ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 126/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. व धारा 03 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  विशाल कुमार सपुत्र श्री विक्रम सिंह निवासी गांव व डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-11-2021 को मुकाम मरही बाजार से कुछ ही दुरी पर मनजीत सपुत्र श्री भागमल और उसके बेटे अनमोल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोका ,मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी व जाति विरुद्ध अपशब्द कहे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Saturday, November 20, 2021

Crime Report as on 20 Nov

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 371/21 दिनांक 19-11-2021 अधीन धारा 21 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर प्रो.उ.नि. तनुजा ठाकुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम घौर  में गोवर्धनु पत्नी श्री दासु राम निवासी गांव चौकी चन्द्रराहन डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी से 5000 मी.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 82/21 दिनांक 19-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. ओम प्रकाश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम ख्योड़ में तेज सिंह सपुत्र श्री भुप सिंह निवासी गांव कुठेड़ डाकघर चौलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी के ढाबे से 9000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 168/21 दिनांक 20-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. केशव राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को मुकाम कलाहू मोड़ में कार न. एच.पी.28(बी)-2238 व मोटर साईकिल न.एच.पी.28-5054 के बीच टक्कर हो गई ।  मोटर साईकिल सवार संजय ठाकुर सपुत्र श्री श्रवण कुमार निवासी गांव टिकरी डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी सिवील अस्पताल सरकाघाट में उपचाराधीन है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह अतिचार,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 123/21 दिनांक 19-11-2021 अधीन धारा 451,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी गांव जुण्डर डाकघर कुन्नू तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को सन्तोष कुमारी पत्नी स्व.श्री राज कुमार निवासी गांव नारला डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Thursday, November 18, 2021

Crime Report as on 18 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण पाल सपुत्र श्री उत्तम राम निवासी गांव अपर बैरी डाकघर कोथुअन तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को सुरेश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 367/21 दिनांक 18-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्दर कुमार सपुत्र श्री खुब राम निवासी गांव धरभान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को भुप सिंह उर्फ सोनू ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे से साथ रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 145/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी एस.एन.सी.सी.एफ.यू. निरीक्षक इंद्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम घिरी में धंशवर सपुत्र श्री नागनु राम निवासी गांव फतेपुर धार डाकघर घिरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी से 678 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 366/2021 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021को गुप्त जानकारी के आधार पर आत्मा राम सपुत्र श्री दास राम निवासी गांव मलथेड़ डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान मुकाम रत्ती से 2000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

 

           अभियोग संख्या 368/21 दिनांक18-11-2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरीन्दर कुमार जैन सपुत्र श्री हरचन्द जैन निवासी जगदीश कलौनी डाकघर, तहसील व जिला गुना मध्य प्रदेश की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को  मुकाम के.एस.सी. परिसर बैहना से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने केबल वायर के बंडल को उठा कर भाग गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 365/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमल किशोर सपुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव खुरी डाकघर राजगड़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की पिक अप कार एच.पी.65-5329 को मुकाम गुटकर बैहना बाईपास में डी.एल.3(सी.सी.आर.)-3152 कार ने टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 87/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 279,337, 304 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम निवासी गांव भाटकीधार डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को कार न. टी1121एच.पी.97257 मुकाम बंगाधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग बैठे थे,(1) मोहन सिंह सपुत्र श्री शुक्रू राम निवासी गांव शाबा, (2) दुर्गा दत्त सपुत्र श्री दयालु राम निवासी गांव शाबा (3) चालक झाबे राम सपुत्र श्री उत्तम सिंह निवासी गांव शिल्हीबागी डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी तथा (1) मोहन सिंह की मृत्यू हो गई बाकी दोनों जख्मी हो गए ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Wednesday, November 17, 2021

Crime Report as on 17 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग संख्या 165/21 दिनांक 16-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोमा देवी पत्नी स्व. श्री धनू राम निवासी गांव गौड़ घुलाणू डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-11-2021 को शिकायतकर्ता के बड़े बेटे विपिन कुमार उसकी पत्नी व बेटे ने शिकायतकर्ता के छोटे बेटे देव राज को रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 364/21 दिनांक 16-11-21 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बेसर सिंह सपुत्र स्व. श्री राम सिंह निवासी गांव व डाकघर लुणापानी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सन्नी सपुत्र श्री लेख राम निवासी गांव व डाकघर लुणापानी तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सख्त चोट पंहुचाकर जान से मारने की धमकी देने के मामले

अभियोग संख्या 166/21 दिनांक 16-11-2021 अधीन धारा 325,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता निर्मला देवी पत्नी श्री नेत्र सिंह निवासी गांव बहल डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02-11-2021 को देश राज सपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी गांव बहल डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की और बाजू तोड़ दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 167/21 दिनांक 16-11-21 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राकेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो सुरेन्दर कुमार सपुत्र श्री बाल कृष्ण निवासी गांव भटवां डाकघर बसंतपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 09 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 144/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हेम राज सपुत्र श्री जय प्रकाश निवासी गांव भौर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16-11-2021 को कार न. डी.एल.08 (सी.आर)-0910 जिसे विक्की सपुत्र श्री हंस राज निवासी गांव व डाकघर लोंगनी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था ने मुकाम नौलखा में दो लोगों को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Tuesday, November 16, 2021

Crime Report as on 16 Nov

महिला के पति या रिश्तेदार द्वारा क्रुरता, रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 123/21 दिनांक 15-11-2021 अधीन धारा 498(ए),341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोशन लाल सपुत्र श्री केराला राम निवासी गांव खरो डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को शिकायतकर्ता की बेटी उमा देवी के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की । दिनांक 15-11-2021 को शिकायतकर्ता व  पत्नी का बेटी के ससुराल वालों ने रास्ता रोका और मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 362/21 दिनांक 15-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-11-2021 को मुकाम लेदा में रोशन लाल सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव जखेड़ु डाकघर कठयांहु तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से पांच बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 363/21 दिनांक 15-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-11-2021 को मुकाम गुटकर में गंगा राम उर्फ चमन सपुत्र श्री डागु राम निवासी गांव नौण डाकघर गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी से चार बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Monday, November 15, 2021

Crime Report on 15 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने,गली गलौच व  जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 120/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरवंस स्पुत्र श्री निवासी गांव सोहर तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को राजेश सकलाणी उर्फ कालू रूसं ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोका व मारपीट की, गाली गलौच व  जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 121/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 341,3213,427,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार निवासी गांव सोहर तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को सुखा व हरवंस ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.      अभियोग संख्या 122/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती पम्मी देवी  निवासी गांव चौकी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को रविन्द्र सिहं व उसके परिवार सदस्य ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.      अभियोग संख्या 143/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 447,341,,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कालौनी सुन्दर नगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती पुनम कुमारी पत्नि श्री पवन कुमार निवासी गांव व डाकघर सौरसर  तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को भुप सिह व इसके परिवार के सदस्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 361/21 दिनांक 14-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बलदेव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को दौराने गश्त पुलिस कर्मचारीयों के साथ मीरा देवी पत्नी स्व. श्री श्याम लाल निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 142/21 दिनांक 14-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव व डाकघर बालग तहसील नीहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को  चालक कपील देव व सवारी संतोष वाहन न. एच.पी.31(ए)-1589 मुकाम जनौल में दुर्घटना ग्रस्त गो गया और दोनों को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 292/21 दिनांक 14-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वरुण सूद सपुत्र श्री विजय कुमार निवासी हाउस न.134/5 एस.डी.एम. ऑफिस सुन्दरनगर जिला मण्डी के विपरीत दिशा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को कार न. एच.पी.63(डी)-3344 ने कार न. डी.एल.1एन.ए-1523 को टक्कर दी व पैदल चल रहे व्यक्ति को जख्मी कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Friday, November 12, 2021

Crime Report on 12 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 140/21 दिनाँक 11.11.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.11.2021 समय करीब 4.15 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम निहरी बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर मीना कुमारी पुत्री श्रीमती पुलमा देवी निवासी गांव हचाडी, डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के कब्जा से 18000 मि.लीटर  देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

 

मारपीट एवं गाली-गलौच का मामला 

1. अभियोग संख्या 117/21 दिनाँक 11.11.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मीना कुमारी पत्नी श्री विक्रम सिहं निवासी गांव व डाकघर धवाली तहसील संधोल  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.11.2021  जब शिकायतकर्ता का बेटा विशाल कुमार घर आ रहा था तो इसके पडोसी मंजीत सिहं ने इसके बेटे की पिटाई कर दी जब यह बेटे को बचाने के लिए गई तो मंजीत ने शिकायतकर्ता व इसकी वेटी रचना देवी  के साथ भी मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

 

2. अभियोग संख्या 118/21 दिनाँक 11.11.2021 अधीन धारा 341,323,336,427,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सपुत्र श्री  बलवीर सिहं निवासी गांव व डाकघर सौंगल , तहसील व जिला कैथल (हरियाणा) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.11.2021  जब यह ट्रैवलर में कठौं जा रहा था तो प्रमोद चन्द, पवना देवी व रोहित कुमार ने इसका रास्ता रोककर ट्रैवलर गाडी को नुक्सान पहुंचाया तथा इसके साथ मारपीट ,  गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

 

Thursday, November 11, 2021

Crime Report on 11 Nov

रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच करने का मामला 

अभियोग संख्या 356/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मोहन सिह निवासी गावं व डाकघर बिजनी तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर  पजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 10.11.2021 को गाडी न. HP 65-8005 के चालक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना  के मामले

अभियोग संख्या 290/2021 दिनांक 10.11.2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता प्रिक्षित वर्मा स्पुत्र स्वर्गीय श्री राम सिहं निवासी गांव व डाकघर सालपड़ तहसील सुन्दर नगर  जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 10.11.2021 समय करीब 7.30 बेज सुबह जब यह सैर कर रहा था तो  सुन्दरनगर की तरफ से एक कार ऑल्टो बहुत तेज गति से आई व कार चालक के नियन्त्रण खो जाने के एक ट्रक से टक्करा गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Wednesday, November 10, 2021

Crime Report On 10 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 116/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि.अजय कुमार के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सुचना के आधार पर वशीं लाल  पुत्र श्री सोहन लाल गांव गदयाड़ा डाकघर सजायोपीपलू जिला मण्डी के कब्जा से 09 बोतले देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

भगा ले जाने/ले भागने का मामला

अभियोग संख्या 118/21 दिनांक 09-11-2021 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली तहसील बल्दवाडा जिला मण्डी  में एक पुरूष शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-10-2021 को शिकायतकर्ता की नावालिग बेटी स्कुल गई थी लेकिन स्कुल से घर वापिर नही आई है शिकायतकर्ता को शक है कि इसकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना  का मामला

 अभियोग संख्या 162/2021 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्रीमती गम्भरी देवी पत्नी श्री  राजेन्द्र कुमार निवासी गांव लाका वार्ड न. 02 रामनगर डाकघर सरकाघाट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09-10-2021 को मुकाम पाट्टी मे शिकायत कर्ता की स्कुटी को  प्रदीप कुमार ने अपनी स्कुटी से टक्कर मारकर दुर्घटना ग्रस्त किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

विश्वासघात करने का मामला

अभियोग संख्या 356/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 406,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में शिकायत कर्ता हरि सिहं निवासी गावं गावं व डाकघर बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर  पजीकृत थाना हुआ । कि अलका गुप्ता ने महिन्द्रा कंपनी से एक कार को किश्तों पर लिया था लेकिन अलका गुप्ता किश्तो का भुगतान नही कर रही  है । जिस पर अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलेश कुमार पुत्र प्रेम सिह निवासी गांव व डाकघर ब्राडता तहसील  सरकाघाट (हाल  पता फौरेस्ट गार्ड बिट भद्रवाड तसरकाघाट) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-10-2021 को ओम चन्द स्पुत्र श्री सुन्दर सिह गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी हि.प्र. 2. रीता देवी पत्नी  श्री ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी हि. प्र.3.देश राज स्पुत्र ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी हि. प्र. विनोद कुमार स्पुत्र श्री ओम चन्द गांव व डाकघर ब्राडता तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी हि. प्र.  4. विनोद कुमार स्पुत्र श्री ओम चन्द गांव व डाकघर  ब्राडता तहसील सरकाघाट  जिला मण्डी हि.प्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 161/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कालौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती दुर्गी देवी पत्नी श्री टेक सिह निवासी दोधर डाकघर एम डी गलू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 07-10-2021 को पुनीत कुमार,हसं राज,प्रेम लाल व भारती देवी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट करना,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 355/21 दिनांक 09.11.2021 अधीन धारा 323,325 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायत कर्ता सपना देवी निवासी गावं जरल तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर  पजीकृत थाना हुआ । कि दिनांक 09.11.2021 को मोहन लाल ने शिकयतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।