Friday, November 12, 2021

Crime Report on 12 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 140/21 दिनाँक 11.11.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में स.उ.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.11.2021 समय करीब 4.15 बजे जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम निहरी बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर मीना कुमारी पुत्री श्रीमती पुलमा देवी निवासी गांव हचाडी, डाकघर व तहसील निहरी जिला मण्डी के कब्जा से 18000 मि.लीटर  देशी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

 

मारपीट एवं गाली-गलौच का मामला 

1. अभियोग संख्या 117/21 दिनाँक 11.11.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मीना कुमारी पत्नी श्री विक्रम सिहं निवासी गांव व डाकघर धवाली तहसील संधोल  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.11.2021  जब शिकायतकर्ता का बेटा विशाल कुमार घर आ रहा था तो इसके पडोसी मंजीत सिहं ने इसके बेटे की पिटाई कर दी जब यह बेटे को बचाने के लिए गई तो मंजीत ने शिकायतकर्ता व इसकी वेटी रचना देवी  के साथ भी मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

 

2. अभियोग संख्या 118/21 दिनाँक 11.11.2021 अधीन धारा 341,323,336,427,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सपुत्र श्री  बलवीर सिहं निवासी गांव व डाकघर सौंगल , तहसील व जिला कैथल (हरियाणा) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.11.2021  जब यह ट्रैवलर में कठौं जा रहा था तो प्रमोद चन्द, पवना देवी व रोहित कुमार ने इसका रास्ता रोककर ट्रैवलर गाडी को नुक्सान पहुंचाया तथा इसके साथ मारपीट ,  गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही  है ।

 

No comments:

Post a Comment