Saturday, November 27, 2021

Crime Report as on 27 Nov

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग संख्या 191/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चंचला देवी निवासी गांव पस्सल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को शिकायतकर्ता के पती को उसकी चाची ने खेत जोतने के लिए जमीन दी है । पड़ोसी रतन चन्द और उसकी पत्नी भी वहां पर पेड़ो की छंटाई कर रहे थे जब शिकायतकर्ता ने उन्हें रोका तो शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 192/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रतन चंन्द निवासी गांव पस्सल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को शिकायतकर्ता पत्नी के साथ अपने खेतों में पेड़ छंटाई का काम कर रहा था तो राजेन्दर कुमार व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 379/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त गुप्त सूचना के आधार पर ओम प्रकाश सपुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव बर्दवान डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की चिकन दुकान  मुकाम नजद डडौर से 02 लीटर देसी शराब बरामद की  । अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.       अभियोग संख्या 380/21 दिनांक 26-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-11-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ दौराने गश्त मुकाम चमन चिकन कॉर्नर डडौर में  कृष्णी देवी पत्नी श्री नेत्र सिंह उर्फ चमन निवासी गांव टांडा डाकघर बाल्ट तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी से 04 लीटर  देसी शराब बरामद की ।अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.        अभियोग संख्या 382/21 दिनांक 27-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बल्देव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27-11-2021 को पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबंदी के दौरान मुकाम डडौर में कार न. एच.पी.33(ई)-8498 की तलाशी लेने के उपरांत 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग संख्या पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment