Friday, November 5, 2021

Crime Report on 05 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.     अभियोग संख्या 137/21 दिनांक 04-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलोनी (सुन्दरनगर) जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संतोष सपुत्र श्री परस राम निवासी गांव चनोल डाकघर बोज तहसील नीहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-11-2021 को कमलेश कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.     अभियोग संख्या 114/21 दिनांक 04-11-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पंकज कुमार सपुत्र श्री जगत राम निवासी गांव गैहरी भादरपुर डाकघर पौंन्टा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03-11-2021 को हेम राज सपुत्र श्री जुल्फी राम निवासी गांव गैहरी भादरपुर डाकघर पौंन्टा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता व शिकायतकर्ता की माता रतनी देवी के साथ रोस्तारोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

3.     अभियोग संख्या 158/21 दिनांक 04-11-2021 अधीन धारा 452,341,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता किरना देवी पत्नी श्री संजीव कुमार निवासी गांव व डाकघर दारपा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-11-2021 को सवित्री देवी, आरजू कुमार, अरुण कुमार व उनकी बहू अती देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 157/21 दिनांक 04-11-2021 अधीन धारा 51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सागर चन्द सपुत्र श्री नेत्र सिंह परिक्षेत्र अधिकारी वन परिक्षेत्र सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04-11-2021 को मुकाम लैहरकी नाला पानी की वावड़ी में मृत जंगली नर सांभर, चन्द्राकड़ी वन बीट (सरकाघाट) में बरामद हुआ । पोस्ट मोर्टम के उपरान्त पशु चिकित्सा अधिकारी ने जाहिर किया कि मृत्यु गोली लगने के कारण हुई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment