Friday, August 30, 2019

CRIME REPORT ON 30 AUG

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 95/19 दिनांक 29.08.19 अधीन धारा 323, 325, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री मति राधा देवी पत्नी स्व0 श्री मस्तराम गौतम निवासी चौगान डाकघर चौगान डाकघर पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.08.19 को हेमलता ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  518 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  85,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 12 चालान व 1200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व  14,900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                             

Thursday, August 29, 2019

CRIME REPORT ON 29 AUG.


 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के  मामले

1        अभियोग संख्या 140/19 दिनांक 28.08.19 अधीन धारा 341, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमन सुपुत्र श्री चुन्नी लाल निवासी  थाना डाकघर बरोटी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.19 को जब शिकायतकर्ता बरोटी बाजार जा रहा था तो  अश्वनि सोनी सुपुत्र श्री बलबीर सिंह निवासी ब्रांग तहसील धर्मपुर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या  247/19 दिनांक 28.08.19 अधीन धारा 341, 323 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मती सुनीता देवी पत्नी श्री कुन्दन लाल निवासी गांव कांगरू  डाकघर बग्गी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.08.19 को सुरेन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । महिला निरीक्षक सिंप्पल चौहान अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रही है ।

लोकमार्ग मे वाधा डालने के मामले

1        अभियोग संख्या 246/19 दिनांक 28.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0  पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी मे आ0 कश्मीर सिंह न0 110 पुलिस चौकी  गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम दिल्लू चौकी पर मौजूद था तो  गुरदेव सिंह सुपुत्र श्री तुलसी राम गांव  गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी  ने सड़क के साथ ही रेत व बजरी का ढेर लगा रखा था जिस कारण पैदल आने जाने वालो व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 कश्मीर सिंह न0 110 पुलिस चौकी  गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 100/19 दिनांक 28.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में महिला आरक्षी रानी ज्योति न0 702 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बल्द्वाड़ा बाजार में मौजूद थी तो  साधू राम सुपुत्र श्री श्याम लाल निवासी राजा दा मोहल्ला तहसील चन्दोसी जिला साम्बल ( उत्तर –प्रदेश) ने सड़क के साथ ही रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालो व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी ।महिला आ0 रानी ज्योति न0 702 पुलिस थाना हटली  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 311  चालान व उल्लघनकर्ताओं से  59,635/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  10 चालान व  6100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                              

 

 

 

Wednesday, August 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 AUG.


 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 144/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सतीश कुमार सुपुत्र श्री दुनी चन्द निवासी जरलू डाकघर खलारडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.08.19 को शिकायतकर्ता घर में उपस्थित था तो एक मोटरसाईकिल जिसे प्रांशु कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी अप्पर बरोट डाकघर फतेहपुर तहसील सरकाघाट चला रहा था तेज रफ्तारी से आय़ा  सड़क पर फिसलन होने के कारण स्किट होकर गिर पड़ा जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी का मामला

            अभियोग संख्या 233/19 दिनांक 27.08.19 अधीन  धारा 451,323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री तनुज शर्मा सुपुत्र श्री  नित्यानन्द शर्मा निवासी व डाकघर भोजपुर तहसील भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.19 अंशुल सेन, लाल सिंह उमेश सैन, अभिषेक सैन व चन्दन ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 231/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मजीद खान  सुपुत्र  सालिम मोहम्मद निवासी पुंग  डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.19 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो बिट्टू, बबलू व उनके भाई ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 232/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री बिट्टू राम सुपुत्र श्री चेत राम निवासी धार डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.19 को मजीद खान ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की  । आ0 अनुज कुमार न0 211 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 133/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेष राम सुपुत्र श्री जीवन दास डाकघर सैज बगडा तहसील  करसोग जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.19 को बेद प्रकाश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मा0मु0आ0 राजकुमार  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 339  चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 49,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

Monday, August 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 AUG.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 26.08.19

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 99/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियो के साथ गश्त पर  मौजूद था तो जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बंसी राम निवासी लोअर ख्खडुही डाकघऱ बच्छवाण तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  12 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 89/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में निरीक्षक यशवन्त सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटरुपी में मौजूद था तो प्रेम सिंह सुपुत्र श्री रसाला राम निवासी बही ( कोटरुपी) तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  3 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद कीं ।  निरीक्षक यशवन्त सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 91/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बल्हधार में मौजूद था तो  चन्दे राम सुपुत्र श्री तेज सिंह  निवासी बल्हधार तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर  उसके कब्जा से  3000 मी0लि0 अबैध शराब  बरामद कीं ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4       अभियोग संख्या 143/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रदीप कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चन्दैश में मौजूद था तो  शशी पाल सुपुत्र श्री बन्सी लाल निवासी तपौण डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2780 मी0लि0 देसी शराब बरामद की उ0नि0 प्रदीप कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

  सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 78/19 दिनांक 26.08.19  अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुपेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री उत्तम सिंह निवासी धवारा  डाकघर संगलवारा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक आज जब  शिकायतकर्ता  अपनी जीप से सामान उतार रहा था तो एक अन्य जीप न0( एच0पी0 65-3789) जंजैहली की ओर से तेज रफ्तारी से आई और एक स्कूल की लडकी भारती को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला  

अभियोग संख्या 90/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 341, 452,504, 506,323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम सिंह सुपुत्र श्री सुडान निवासी बरोट तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.08.19 को जय चन्द निवासी समरान तहसील मुलथान जिला कांगड़ा ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश कर घर का काम कर रहे मिस्त्री को काम करने से रोका तथा  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 अशोक कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 130 चालान व उल्लंनकर्ताओं से 26,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                           

Sunday, August 25, 2019

CRIME REPORT ON 25 AUG.

                                       

 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 98/19 दिनांक 24.08.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम वही-मोड़ में मौजूद था तो अजय कुमार उर्फ अजू सुपुत्र श्री धनी राम निवासी वही डाकघर भांबला तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) उम्र 32 साल के कब्जा से  0.98 ग्राम हैरोइन बरामद की । स0उ0नि0 राम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

   रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 90/19 दिनांक 24.08.19 अधीन धार 341, 323, 506 भाद0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति राधा देवी पत्नी श्री खूब राम निवासी पौड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.08.19 को धर्म सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 सरोज न0 865 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 लोक-मार्ग मे बाधा डालने का मामला

 अभियोग संख्या 91/19 दिनांक 24.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  आ0 चमन लाल 315 पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  24.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम निहरी बाजार में मौजूद था तो   पाया कि शौभा सिंह सुपुत्र श्री धनी राम निवासी निहन्डी डाकघर निहरी जिला मण्डी ने  सडक के साथ ही रेत का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदल  आने जाने वालों व यातायात में वाधा उत्तपन्न हो रही थी । आ0 चमन लाल न0 315  पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

मण्डी पुलिस ने  पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  291 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  46,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व  400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                    

Crime Report on 24 August

आबकारी अधिनियम का मामला

      अभियोग संख्या 227/19 दिनाँक 23.08.2019 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्द्र सिंह सपुत्र श्री गरजा राम , निवासी धवाली, डाकघर चुरढ़, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की दुकान से 5 बोतलें देशी शराब की बरामद की । स.उ.नि. जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

            मारपीट करने का मामला

     अभियोग संख्या 131/19 दिनाँक 22.08.2019 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना करसोग में शिकायतकर्ता नरेश सपुत्र श्री जगत राम निवासी गाँव व डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.8.2019 जब यह घऱ जा रहा था तो राम लाल व दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता   का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की गई । मा.मु.आ. राजकुमार थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

      चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों  में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  282  चालान व उल्लंनकर्ताओं से 37,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 24चालान व 24,00/-रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है 

Friday, August 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 AUG.

 

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 133/19 दिनांक 22.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  22.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम घरवासडा में मौजूद था तो लेखराज सुपुत्र श्री परमानन्द निवासी गांव अनस्वाई डाकघर घरवासड़ा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  4 बोतले देसी शराब व 1 बोतल अंग्रजी शराब की बरामद की। स0उ0नि0 कृष्ण कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 148/19 दिनांक 22.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  मे उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य  पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हराबाग में मौजूद था तो कलां देवी पत्नी श्री पवन कुमार निवासी अबैर डाकघर हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 225/19 दिनांक 22.08.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराम सुपुत्र श्री कालीदास निवासी  सुधाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.08.19 को जब शिकायतकर्ता बरमाणा के लिये जा रहा था तो कांगू के पास एक ट्रक न0( एच0पी0 29- 3482) जिस ड्राईवर हीरा सिंह सुपुत्र श्री फतेह सिंह निवासी चाली डाकघर कांगू तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था,  विलासपुर की तरफ से तेज रफ्तारी से आय़ा और सड़क से नीचे चला गया।  मु0आ0 हेम सिंह न0 37 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सलापड़ मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 1         अभियोग संख्या 140/19 दिनांक 22.08.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना  सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशोर कुमार सुपुत्र श्री मेहर चन्द निवासी मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.08.19 को सन्तोष कुमार सुपुत्र श्री सोहन लाल डाकघर मसेरन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककरक उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 विपिन कुमार न0 872 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 226/19 दिनांक 22.08.19 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कुमारी ईशा ठाकुर सुपुत्री श्री बीरबल सिंह निवासी ठारा डाकघर ब्याला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुनील कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। मु0आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

          मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 373 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 59,600/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 21 चालान व 2100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व  9000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                            

                                                                                              

 

 

 

 

 

 

 

Thursday, August 22, 2019

CRIME REPORT ON 22 AUG.


 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 223/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा 15 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी  में  मु0आ0 संजीव कुमार न0 879 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 21.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम पुंग में मौजूद था तो ट्क न0( एच0पी011-7040) की तलाशी करने पर मकाडू राम सुपुत्र श्री दमोदर दास निवासी धमेहर डाकघर चौतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  405 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया ।  मु0आ0 हरीश कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या  233/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा341, 323,504 भा0द0स0  पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरपत राम सुपुत्र श्री हेच राम निवासी भ्यूरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.19 को  सुनील कुमार सुपुत्र श्री नरपत राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।मु0आ0 मनोज कुमार न0 50 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी मे  मा0मु0आ0 बलदेव  चन्द न0 495 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.08.19 को  जब यह अन्य  पुलिस कर्म्चारियों के साथ गश्त पर मुकाम सेगली पुल पर मौजूद था तो राम सिंह सुपुत्र श्री डोड राज निवासी व डाकघर अलीगढ़ जिला बरेली ( उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही  रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी। मा0मु0आ0 बलदेव चन्द न0 495  पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 222/19 दिनांक 21.08.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.19 को शिकायतकर्ता की बहन की बेटी घर बापिस न आई तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि  कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की बहन की बेटी को भगा कर ले गया है ।  स0उ0नि0 जगत राम ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  305 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  67,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 4500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                               

Crime Report on 21 August

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 20.08.19 अधीन धारा 341, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हार्दिक सुपुत्र श्री मनोहर लाल  निवासी बारल डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.19  को राहुल, जितेन्द्र व साहिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 गणेश लाल न011 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2      अभियोग संख्या 83/19 दिनांक 20.08.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जालमु देवी पत्नी श्री भागीरथ निवासी कान्डी डाकघर सरोआ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सावित्री देवी व उसके पति जालम राम  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं

 

नशीले पदार्थों का निपटारा (Destruction)

आज पुलिस लाईन मण्डी में पुलिस अधीक्षक मण्डी  श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा0पु0से0 की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी द्वारा   एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न थानों में पंजीकृत 57 अभियोगों (फैसलाशुदा) में जब्त किये गये नशीले पदार्थों का निपटारा किया गया  जिसका विवरण इस प्रकार से हैं :-

क्रम संख्या

विवरण

मात्रा

1.   

चरस

72.729 किलोग्रांम

2.   

स्मैक

4 ग्रांम

3.   

कैप्सूल  ( पैटापोलपस (100),नीट्राजेपाम(150),परवान (06)

       

256 अदद

4.   

चरस के पौधे

15 अदद

5.   

अफीम के पौधे

174 अदद

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 140 चालान व उल्लघनकर्ताओं से 40,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/-रुपये  जुर्माना बसूल किया ।

Tuesday, August 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 AUG.

           

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या  106/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्म चन्द सुपुत्र श्री डूमणू राम निवासी मुराह डाकघर गौरण तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.19 को रेवत राम सुपुत्र व गोविन्द राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 131/19 दिनांर 19.08.19 अधीन धारा 279,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी सन्देहड़ा डाकघर खुड्डा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.19 को जब शिकायतकर्ता एच0आर0टी0सी0 बस न0 (एच0पी0-67-4825) मे सवार होकर टिहरा से धर्मपुर की ओर जा रहा था तो स्थान बधार-कांगर के पास एक बुजुर्ग महिला कमला देवी पत्नी स्व0 श्री रांझा राम निवासी धरवार तहसील धर्मपुर जिला मण्डी उम्र 72 साल बस से उतरते समय अचानक बस के चलने से उपरोक्त बस से टकराकर गिर गई जिस कारण उसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 कृष्ण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 232/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 498(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नर्मदा देवी पत्नी स्व0 श्री हुक्म चन्द निवासी वीर तुंगल तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की शिकायतकर्ता की चार बेटियां व एक बेटा है  जिसमें से एक बेटी की शादी जीवन सुपुत्र श्री हिमा निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी  के साथ  पारम्परिक रिति-रिवाज  के साथ हुई है लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता की बेटी के पति व ससुर ने उसे शारिरीक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया । मु0आ0 ठाकुर दास न0 860  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं 

 लोकमार्ग में वाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 146/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में आ0 अमित कुमार न0 661 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कालेज रोड पर मौजूद था तो हरिकृष्ण सुपुत्र श्री बाबू लाल निवाली अठारस डाकघर अलीगढ (उत्तर-प्रदेश ) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने -जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 अमित कुमा न0 661 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 249 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  32,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                 

Monday, August 19, 2019

CRIME REPORT ON 19 AUG.

 


 लोकमार्ग में वाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 230/19 दिनांक 18.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी मु0आ0 ठाकुर दास न0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चक्कर में मौजूद था तो त्रिमल सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी नागचला तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) ने सड़क के साथ में ही रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । मु0आ0 ठाकुर दास न0 860 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 86/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 341, 323, 504 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मौसम सुपुत्र श्री नूर जमाल निवासी बडौन डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.19 को मोहम्मद सफी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की जिस कारण उसे चोटें आई हैं  मु0आ0 अमृत लाल न0 413 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 87/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 341,323,504  भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद सफी सुपुत्र श्री फातू  निवासी बडौन डाकघर कटौला तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.08.19 को मौसम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।मु0आ0 अमृत लाल न0 413 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3       अभियोग संख्या 139/19 दिनांक 18.08.19 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री रत्तन चन्द निवासी सैण डाकघर सूरजपूर-बाडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.08.19 को अंकु  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 169 चालान व  24,800/-उल्लघनकर्ताओं से रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5 चालान व 500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 7000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                

 

 

 

Sunday, August 18, 2019

Crime Report on 18 August

          आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 229/19 दिनांक 17.08.20109 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 17.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कुम्मी में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर तारा चन्द सपुत्र श्री तेजा राम निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मी.ली. अवैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 139/19 दिनांक 18.08.2019 अधीन धारा 341,323,506 भा.दं.सं. पुलिस थाना सरकाघाट, जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सपुत्र श्री रतन चन्द निवासी सैण, डाकघर सुरजपुरवाडी, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह जब अपने घर जा रहा था तो अन्कु सपुत्र श्री गुड्डु राम शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

      चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  205 चालान व  उल्लंघनकर्ताओं से 28,400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया व खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 14,000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

Crime Report on 17 August

आबकारी अधिनियम का मामला

      अभियोग संख्या 144/19 दिनाँक 16.08.2019 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग के लिए बन्दार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर राजेश कुमार सपुत्र श्री दिवान चन्द निवासी सयून डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान से 6 बोतलें अंग्रेजी शराब व 10 बोतलें देशी शराब की बरामद की । स.उ.नि. हरनाम सिंह प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

     मारपीट करने का मामला

     अभियोग संख्या 138/19 दिनाँक 16.08.2019 अधीन धारा 341,342,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता विनोद कुमार सपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी गाँव बणी, डाकघर भपराल, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.8.2019 जब यह ट्रक नं. एच.पी.23 ए- 5167 से धर्मपुर जा रहा था तो मुकाम सरोडी के पास एक कार नं. एच.पी.28-4280 धर्मपुर की तरफ से आई व कार सवार  लोगों द्वारा शिकायतकर्ता  के साथ मारपीट की गई । स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

      चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों  में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  268  चालान व उल्लंनकर्ताओं से 27000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 7 चालान व 700/-रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 2 चालान व 400/- रुपये जुर्माना बसूल किया है 

Saturday, August 17, 2019

Crime Report on 16 August

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 127/19 दिनांक 15.08.19 अधीन धारा 341, 323 भा000 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति रेवती देवी पत्नी श्री हेम चन्द निवासी गलू डाकघर प्रैसी  उप-तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.08.19 को राजू सुपुत्र श्री खाम्पू निवासी करयाना डाकघर पांगणां तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स00नि0 चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों  में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  153 चालान व उल्लंनकर्ताओं से 39,500/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत चालान व 900/-रुपये जुर्माना बसूल किया है