Sunday, August 25, 2019

Crime Report on 24 August

आबकारी अधिनियम का मामला

      अभियोग संख्या 227/19 दिनाँक 23.08.2019 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में स.उ.नि. जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना  हुआ जिसके अन्तर्गत एक गुप्त सूचना के आधार पर इन्द्र सिंह सपुत्र श्री गरजा राम , निवासी धवाली, डाकघर चुरढ़, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की दुकान से 5 बोतलें देशी शराब की बरामद की । स.उ.नि. जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

            मारपीट करने का मामला

     अभियोग संख्या 131/19 दिनाँक 22.08.2019 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत थाना करसोग में शिकायतकर्ता नरेश सपुत्र श्री जगत राम निवासी गाँव व डाकघर चुराग तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.8.2019 जब यह घऱ जा रहा था तो राम लाल व दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता   का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की गई । मा.मु.आ. राजकुमार थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

      चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों  में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  282  चालान व उल्लंनकर्ताओं से 37,100/- रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 24चालान व 24,00/-रुपये जुर्माना, खनन अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 900/- रुपये जुर्माना बसूल किया है 

No comments:

Post a Comment