Friday, August 9, 2019

CRIME REPORT ON 09 AUG.

                                       प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 09.08.19

लोक-मार्ग में वाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 96/19 दिनांक 08.08.19 अधीन धाराल 283 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में आ0 मितर देव न0 457  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नगवाईं बाजार में मौजूद था तो राजेश कुमार सुपुत्र श्री मान सिंह निवासी नगवाई तहसील औट जिला मण्डी  सड़क के किनाके पुराने टायरों का ढेर लगाया था जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी ।  आ0 मितर देव न0 457 मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 69/19 दिनांक 08.08.19 अधीन धारा  341, 323, 447,506 ,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली  जिला मण्डी  मे शिकायतकर्ता श्री रीता देवी पत्नी श्री किशन चन्द निवासी खैर डाकघर बीहणी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  08.08.19 को मान सिंह व उसकी पत्नी ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग  संख्या  70/19 दिनांक 08.08.19 दिनांक 341, 323, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हिमा देवी पत्नी श्री मान सिंह  निवासी खैरा डाकघऱ बिहनी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  08.08.19 को  कृष्ण चन्द  रीता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0 आ0 लोकिन्द्र सिंह न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

लिखित परीक्षा के सन्दर्भ में सूचना

          दिनांक 11.08.19 को लिखित परीक्षा मे बैठने वाले सभी अभ्यर्थी प्रात: 10 बजे परीक्षा स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें एवं अभ्यार्थी अपने साथ  Admit Card  व फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाये व सभी परीक्षार्थी परीक्षा के लिये क्लीप बोर्ड व ब्ल्यू/ ब्लैक बाल पैन साथ लायें ।

     


 

No comments:

Post a Comment