Monday, August 26, 2019

CRIME REPORT ON 26 AUG.

प्रैस विज्ञप्ति दिनांक 26.08.19

 आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 99/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि जब यह अन्य पुलिस  कर्मचारियो के साथ गश्त पर  मौजूद था तो जोगिन्द्र सिंह सुपुत्र श्री बंसी राम निवासी लोअर ख्खडुही डाकघऱ बच्छवाण तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  12 बोतलें देसी शराब व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब की बरामद कीं उ0नि0 राकेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

2        अभियोग संख्या 89/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में निरीक्षक यशवन्त सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटरुपी में मौजूद था तो प्रेम सिंह सुपुत्र श्री रसाला राम निवासी बही ( कोटरुपी) तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  3 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद कीं ।  निरीक्षक यशवन्त सिंह प्रभारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 91/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  बल्हधार में मौजूद था तो  चन्दे राम सुपुत्र श्री तेज सिंह  निवासी बल्हधार तहसील पधर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर  उसके कब्जा से  3000 मी0लि0 अबैध शराब  बरामद कीं ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

4       अभियोग संख्या 143/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  उ0नि0 प्रदीप कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.08.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चन्दैश में मौजूद था तो  शशी पाल सुपुत्र श्री बन्सी लाल निवासी तपौण डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2780 मी0लि0 देसी शराब बरामद की उ0नि0 प्रदीप कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

  सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 78/19 दिनांक 26.08.19  अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रुपेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री उत्तम सिंह निवासी धवारा  डाकघर संगलवारा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक आज जब  शिकायतकर्ता  अपनी जीप से सामान उतार रहा था तो एक अन्य जीप न0( एच0पी0 65-3789) जंजैहली की ओर से तेज रफ्तारी से आई और एक स्कूल की लडकी भारती को टक्कर मार दी । स0उ0नि0 मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला  

अभियोग संख्या 90/19 दिनांक 25.08.19 अधीन धारा 341, 452,504, 506,323 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री प्रेम सिंह सुपुत्र श्री सुडान निवासी बरोट तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.08.19 को जय चन्द निवासी समरान तहसील मुलथान जिला कांगड़ा ने शिकायतकर्ता के घर में प्रवेश कर घर का काम कर रहे मिस्त्री को काम करने से रोका तथा  शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । स0उ0नि0 अशोक कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 130 चालान व उल्लंनकर्ताओं से 26,100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा  कोटपा के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                           

No comments:

Post a Comment