Tuesday, August 20, 2019

CRIME REPORT ON 20 AUG.

           

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या  106/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री धर्म चन्द सुपुत्र श्री डूमणू राम निवासी मुराह डाकघर गौरण तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.19 को रेवत राम सुपुत्र व गोविन्द राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी वालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 सडक- दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 131/19 दिनांर 19.08.19 अधीन धारा 279,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देशराज सुपुत्र श्री गोविन्द राम निवासी सन्देहड़ा डाकघर खुड्डा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.08.19 को जब शिकायतकर्ता एच0आर0टी0सी0 बस न0 (एच0पी0-67-4825) मे सवार होकर टिहरा से धर्मपुर की ओर जा रहा था तो स्थान बधार-कांगर के पास एक बुजुर्ग महिला कमला देवी पत्नी स्व0 श्री रांझा राम निवासी धरवार तहसील धर्मपुर जिला मण्डी उम्र 72 साल बस से उतरते समय अचानक बस के चलने से उपरोक्त बस से टकराकर गिर गई जिस कारण उसकी मौका पर ही मृत्यु हो गई । स0उ0नि0 कृष्ण चन्द प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 महिला के प्रति क्रुरता का मामला

अभियोग संख्या 232/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 498(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नर्मदा देवी पत्नी स्व0 श्री हुक्म चन्द निवासी वीर तुंगल तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ की शिकायतकर्ता की चार बेटियां व एक बेटा है  जिसमें से एक बेटी की शादी जीवन सुपुत्र श्री हिमा निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी  के साथ  पारम्परिक रिति-रिवाज  के साथ हुई है लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता की बेटी के पति व ससुर ने उसे शारिरीक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया । मु0आ0 ठाकुर दास न0 860  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं 

 लोकमार्ग में वाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 146/19 दिनांक 19.08.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में आ0 अमित कुमार न0 661 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कालेज रोड पर मौजूद था तो हरिकृष्ण सुपुत्र श्री बाबू लाल निवाली अठारस डाकघर अलीगढ (उत्तर-प्रदेश ) ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने -जाने वालों व यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी । आ0 अमित कुमा न0 661 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 249 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  32,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व 300/-रुपये जर्माना बसूल किया है ।

 

                                                                                                 

No comments:

Post a Comment