Wednesday, August 28, 2019

CRIME REPORT ON 28 AUG.


 सड़क-दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 144/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सतीश कुमार सुपुत्र श्री दुनी चन्द निवासी जरलू डाकघर खलारडू तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.08.19 को शिकायतकर्ता घर में उपस्थित था तो एक मोटरसाईकिल जिसे प्रांशु कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी अप्पर बरोट डाकघर फतेहपुर तहसील सरकाघाट चला रहा था तेज रफ्तारी से आय़ा  सड़क पर फिसलन होने के कारण स्किट होकर गिर पड़ा जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर को चोटें आई हैं । स0उ0नि0 राजिन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 गृह-अतिचार व रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी का मामला

            अभियोग संख्या 233/19 दिनांक 27.08.19 अधीन  धारा 451,323, 504, 506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री तनुज शर्मा सुपुत्र श्री  नित्यानन्द शर्मा निवासी व डाकघर भोजपुर तहसील भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.08.19 अंशुल सेन, लाल सिंह उमेश सैन, अभिषेक सैन व चन्दन ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण मे प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 पवन कुमार न0 52 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 231/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 341, 323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मजीद खान  सुपुत्र  सालिम मोहम्मद निवासी पुंग  डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.19 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा था तो बिट्टू, बबलू व उनके भाई ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 ललित कुमार न0 900 अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 232/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता श्री बिट्टू राम सुपुत्र श्री चेत राम निवासी धार डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.19 को मजीद खान ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की  । आ0 अनुज कुमार न0 211 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3          अभियोग संख्या 133/19 दिनांक 27.08.19 अधीन धारा 341, 323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शेष राम सुपुत्र श्री जीवन दास डाकघर सैज बगडा तहसील  करसोग जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.08.19 को बेद प्रकाश ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मा0मु0आ0 राजकुमार  पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 339  चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 49,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

No comments:

Post a Comment