Thursday, August 22, 2019

Crime Report on 21 August

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1     अभियोग संख्या 130/19 दिनांक 20.08.19 अधीन धारा 341, 323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हार्दिक सुपुत्र श्री मनोहर लाल  निवासी बारल डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.19  को राहुल, जितेन्द्र व साहिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 गणेश लाल न011 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2      अभियोग संख्या 83/19 दिनांक 20.08.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जालमु देवी पत्नी श्री भागीरथ निवासी कान्डी डाकघर सरोआ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सावित्री देवी व उसके पति जालम राम  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  मु0आ0 विरेन्द्र कुमार न0 891 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना गोहर मामले का अन्वेषण  कर रहे हैं

 

नशीले पदार्थों का निपटारा (Destruction)

आज पुलिस लाईन मण्डी में पुलिस अधीक्षक मण्डी  श्री गुरदेव चन्द शर्मा, भा0पु0से0 की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी द्वारा   एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न थानों में पंजीकृत 57 अभियोगों (फैसलाशुदा) में जब्त किये गये नशीले पदार्थों का निपटारा किया गया  जिसका विवरण इस प्रकार से हैं :-

क्रम संख्या

विवरण

मात्रा

1.   

चरस

72.729 किलोग्रांम

2.   

स्मैक

4 ग्रांम

3.   

कैप्सूल  ( पैटापोलपस (100),नीट्राजेपाम(150),परवान (06)

       

256 अदद

4.   

चरस के पौधे

15 अदद

5.   

अफीम के पौधे

174 अदद

 

चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 140 चालान व उल्लघनकर्ताओं से 40,500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 10 चालान व 1000/-रुपये  जुर्माना बसूल किया ।

No comments:

Post a Comment