Monday, August 5, 2019

CRIME REPORT ON 05 AUG.

 


 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  86/19 दिनांक 04.008.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0  आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली में  निरीक्षक  राजेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम   बल्द्वाडा में मौजूद था तो कृष्ण चन्द सुपुत्र श्री केसरु राम निवासी कश्माली डाकघर चौकं तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद की । निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 134/19 दिनांक 04.08.19 अधीन धारा 498(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनिल कुमार सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी चाकली डाकघर चौंतडा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की बेटी ने मुकेश सुपुत्र श्री राम लाल निवासी नागण डाकघर चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर के साथ कोर्ट में शादी की थी । परन्तु शादी के कुछ समय के पश्चात् शिकायतकर्ता की बेटी के पति, सास व ससुर ने दहेज की मांग करके शारीरीक व मानसिक रुप से शिकायतकर्ता की बेटी को  प्रताडित करना शुरु कर दिया । दिनांक 04.08.19 को शिकायतकर्ता को पता चला कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ना के पश्चात शिकायतकर्ता की बेटी ने कोई जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है व जिसे  आगामी ईलाज के लिये आर0पी0जी0एम0सी0 टाण्डा रैफर कर दिया है ।  मु0आ0 अनिल कुमार अन्वेषणाधिकारी  पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।   

  चालान

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 130 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 30,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत3 300/-चालान व  रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत  1 चालान व 7500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                            

                            

 

No comments:

Post a Comment