Tuesday, November 23, 2021

Crime Report as on 23 Nov

आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 373/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो यादविन्दर सपुत्र श्री गुरदेव निवासी गांव व डाकघऱ ट्रोह जिला मण्डी के कब्जा से  04 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 374/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी प्रो.उ.नि. रजत राणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो मुकाम पैड़ी में कमला देवी पत्नी श्री भगत राम निवासी गांव व डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी से 02 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग संख्या 375/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि बलदेव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर  दिना नाथ सपुत्र श्री राम लाल निवासी गांव सेयोहली डाकघर रत्ती तहसील बल्ह  जिला मण्डी की दुकान से 750 मिली लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.       अभियोग संख्या 83/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता प्रोमिला देवी पत्नी श्री दुनी चन्द निवासी गांव तुनीधार डाकघर काशन तहसील चच्योट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-11-2021 को शिकायतकर्ता के देवर टिकम चंद सपुत्र श्री झाबे राम ने शिकायतकर्ता के साथ रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 126/21 दिनांक 22-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. व धारा 03 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  विशाल कुमार सपुत्र श्री विक्रम सिंह निवासी गांव व डाकघर धवाली तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-11-2021 को मुकाम मरही बाजार से कुछ ही दुरी पर मनजीत सपुत्र श्री भागमल और उसके बेटे अनमोल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोका ,मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी व जाति विरुद्ध अपशब्द कहे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment