Tuesday, September 7, 2021

Crime Report on 7.09.2021

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 100/21 दिनांक 06.09.21 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत स.नि.उ. नरेश कुमार प्रभारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पजीकृत पुलिस थाना धर्मपुर हुआ कि दिनांक 06.09.21 को जब यह अन्य कर्मचारियो के साथ गस्त पर मुकाम सजा पिपलू मौजुद था तो एक गुप्त सुचना के आधार पर राजेश कुमार पुत्र श्री महन्त राम निवासी जोधां डाकघर साजओ पिपलू जिला मण्डी के कब्जे से 8 बोतले देशी शराब ब्रामद की । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

मारपीट व गाली गलौच करने  का मामला

अभियोग सख्या 188/2021 दिनांक 06.09.2021 अधीन धारा  325,504 भा.द.स. पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता सोमदत्त ठाकुर गांव पुघं डाकघर सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.08.2021 को  यह कुलदीप पैट्रोल पम्प के पास नेशनल हाईवे की नालियो की सफाई का कार्य कर रहा था तो शिकायतकर्ता के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट व गाली गलौच की है अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

अनुसुचितजाति/जनजाति अधिनियम का मामला

अभियोग सख्ना 124/2021 दिनांक 06.09.2021 अधीन धारा 3  अनुसुचितजाति/जनजाति अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी मे शिकायत कर्ता रत्तन चन्द पुत्र श्री हरखु राम निवासी गाव बरछवाड़ डाकघर सुरजपुर बाड़ी तहसील सरकाघाट जिला  मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.08.2021 को जब यह घर की दिवार पर  ग्रील  लगवा रहा था  तो शशि कुमार पुत्र श्री कृष्ण देव व मधु देवी पत्नी श्री शशि कुमार निवासी निवासी गांव बरछवाड़ डाकघर सुरजपुर बाड़ी तहसील सरकाघाट जिला  मण्डी हि.प्र. ने उन्हे धमकियाँ दी । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।   

No comments:

Post a Comment