Monday, September 20, 2021

Crime Report on 20 Sep

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले

(1)       अभियोग संख्या 102/21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नंन्द लाल सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव लुधियाना डाकघर पेहद तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-09-2021 को मुकाम लुधियाना (जिला मण्डी) में अनिल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

(2)       अभियोग संख्या 252/21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमला देवी पत्नी श्री राम दास निवासी गांव कटवाली डाकघर क्लौहड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-09-2021 को मुकाम सब्जि मण्डी पुल भ्रजवानु में शिकायतकर्ता के पति को महन्त राम सपुत्र श्री हुक्म चन्द, भाद्रु राम सपुत्र श्री नंन्दु राम निवासी गांव जरल ने रास्ता रोककर मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम के मामले

(1)    अभियोग संख्या 158//21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी स.उ.नि. नरेन्दर सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि तलाशी के दौरान  चिमना राम सपुत्र श्री अनंत राम निवासी गांव प्रेन डाकघर लांगना तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की किरयाना दुकान से 24 बोतलें देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

(2)    अभियोग संख्या 251/21 दिनांक 19-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स.उ.नि. जगत राम  प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-09-2021 को जब प्रभारी पुलिस चौकी डैहर अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो गुप्त सूचना के आधार पर हुक्म सपुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव कोट डाकघर अल्सु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की चिकन दुकान मुकाम लोअर अल्सु से 2250 मि.ली. देसी शराब बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

No comments:

Post a Comment