Tuesday, September 29, 2020

Crime Report on 29 Sep

आबकारी अधिनियम का मामला 
     अभियोग संख्या 144/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चहल में मौजूद था तो देवी सिंह सुपुत्र श्री जीणू राम निवासी चहल डाकघर कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  9 बोतलें अंग्रेजी शराब, 8 बोतल बीयर व 2 बोतले देसी शराब बरामद की। प्रभारी पुलिस चौकी कमान्द मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।
 
 सड़क दुर्घटना का मामला 
अभियोग संख्या 342/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री मुनी लाल निवासी बडसू तहसील बल्ह जिला मण्डी व उम्र 24 साल की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2020 को जब यह कुनाल के साथ  स्कूटी न0 (एच0पी082-3955) पर सवार होकर जा रहा था तो एक मोटर साईकिल न0(एच0पी0 33-2278) नेरचौक की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और शिकायतकर्ता की स्कूटी को टक्कर  मार दी जिस कारण कुनाल को चोटें आई हैं ।  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 
  
 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला 

 

अभियोग संख्या 149/2020 दिनांक 28.09.2020 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजपाल सुपुत्र श्री ईन्द्र देव निवासी ढलारा तहसील सन्धोल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.09.2020 को जोगिन्द्र सिंह व साहिल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी सन्धोल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

No comments:

Post a Comment