Saturday, September 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 SEPT.

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 160/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 39(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-11 मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम चमयार में मौजूद था रामेश कुमार सुपुत्र श्री हंसराज निवासी मटलोग  डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 12 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं । स0उ0नि0 राजेन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2         अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बाजार में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री रामलोक निवासी बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 बर्तमान में राणा ढाबा जीरो चौंक बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर के कब्जा से 182 मी0लि0 देसी शराब बरामद की। स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1          अभियोग संख्या 188/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 147,149,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री पवन कुमार सुपुत्र् श्री कृपा राम निवासी सोहर डाकघर बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.09.2020 को जब यह सुकेती में मौजूद था तो आठ व्यक्तियों मंगत राम, रुप सिंह, महेन्द्र, निशा देवी, गंगा राम निम्मू देवी, पुने राम व श्याम लाल ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 बलराज न0 544 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी बालीचौकी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2          अभियोग संख्या 189/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 323,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता श्रीमति कालिदेवी पत्नी श्री वछिन्द्र लाल निवासी काण्डी डाकघर कोट कुम्हारड़ा तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने बगीचे में कार्य कर रही थी तो कमलेश्वर, भागीदेवी पदमा देवी व चन्द्रमणी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । मु0आ0 योगिन्द्र पाल न0 39 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

 3         अभियोग संख्या 163/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिलाम मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पुराना बाजार में मौजूद था तो शेर सिंह सुपुत्र श्री रामलोक निवासी बल्द्वाडा जिला मण्डी हि0प्र0 बर्तमान में  राणा ढाबा जीरो चौंक बी0बी0एम0बी0 कलौनी सुन्दरनगर के कब्जा से 182 मी0लि0 देसी शराब बरामद की।स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 4         अभियोग संख्या 175/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहम्मद सईद सुपुत्र श्री मुस्ताक निवासी नाली डाकघर नेरवा जिला शिमला की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.09.2020 को जब शिकायतकर्ता थाली पुल के  दुकान से सामान खरीद रहा था तो दुकानदार  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।स0उ0नि0 साहिब सिंह प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष तत्तापाणी  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5          अभियोग संख्या 208/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 व अधीन धारा 3 पी0डी0पी0 एक्ट पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के घर के पीछे पंचायत की ओर सड़क का कार्य चल रहा है । दिनांक 25.09.2020 रमेश चन्द सुपुत्र श्री नारद राम, नीमा देवी व सन्दीप राठौर उपरोक्त सभी निवासी सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के घर से साथ लगी दीवार जिसे पंचायत द्वारा बनाया गया था को तोड दिया तथा शिकायतकर्ता  व उसके परिवार का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।  मु0आ0 चमन लाल न038 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 6         अभियोग संख्या 209/2020 दिनांक 25.09.2020 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द सुपुत्र स्व0 श्री  नारद राम निवासी सैंथल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.09.2020 को  गंगा राम, मंजुला देवी , सुरेन्द्र कुमार व जगदीश उपरोक्त सभी निवासी सैन्थल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी  ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की।  स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment