पुलिस भर्ती-2021
हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 रिक्त पदों (पुरुष =932, महिला=311, चालक=91) के लिए दिनाँक 01.10.2021 से 31.10.2021 (प्रात: 8 बजे तक ) आनलाईन आवेदन माँगे गये हैं । इच्छुक आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि अब केवल 2 दिन शेष हैं, इसलिए जल्दी से जल्दी अपने आवेदन online पुलिस पोर्टल www.recruitment.hppolice.gov.in के माध्य से प्रेषित करें ।
इसके अलावा जिन अभ्यार्थियों द्वारा आनलाईन फार्म प्रेषित किये जा चुके हैं, उनको Admit Card डाउनलोड करने के लिए लिंक लघु संदेश (SMS) द्वारा उनके पंजीकृत मोबाईल पर भेजा जाएगा ।
रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
अभियोग संख्या 112/21 दिनाँक 28.10.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मनीषा कुमारी पत्नी श्री निखिल कुमार निवासी गाँव व डाकघर घरवासडा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.10.2021 समय करीब 12.35 बजे शाम जब यह अपने पति एवं ससुर के साथ घास काटने के बाद घर लौट रही थी तो शिकायतकर्ता की सासु माँ रेखा देवी देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
अभियोग संख्या 284/21 दिनाँक 28.10.2021 अधीन धारा 323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शीतला देवी पत्नी श्री मस्त राम निवासी गाँव गांघल, डाकघर हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.10.2021 समय करीब 9.40 बजे रात इसके पति व ससुर ने इसके साथ मारपीट , गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
अभियोग संख्या 183/21 दिनाँक 28.10.2021 अधीन धारा 341,323,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता गोपाल सपुत्र श्री राम लाल निवासी झीडी, डाकघर नगवांई,तहसील औट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.10.2021 समय करीब 11 बजे शाम जब यह घर जा रहा था तो विक्रांत सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गाँव झीडी, डाकघर नगवांई,तहसील औट, जिला मण्डी हि.प्र. ने इसके साथ मारपीट , गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment