पुलिस स्मृति दिवस:
आज प्रात: 8 बजे पुलिस लाईन मण्डी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद पुलिस के जाँबाज जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया । श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री (भारतीय पुलिस सेवा) पुलिस अधीक्षक जिला मण्डी द्वारा गत वर्ष शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम समारोह मे ससम्मान उच्चारित किये गये एवं हाज़रिन द्वारा 2 मिंट का मौन रख कर शहिदों को नमन किया गया । इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विवेक चहल (भा.पु.से.), श्री राजेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं 120 अन्य पुलिस कर्माचारी उपस्थित थे । यहां पर यह बताना आवश्यक होगा कि कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्तूबर को "स्मृति दिवस" के रुप में मनाया जाता है । आजादी से लेकर अब तक हमने ड्यूटी के दौरान 35,000 से अधिक पुलिस कर्मियों (अधिकारियों और जवानों) को खोया है इसमें मुख्य रुप से जम्मू और कश्मीर, पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्तर पूर्व, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु इत्यादि शामिल हैं । इस अवसर पर डी.ए.वी. स्कूल खलियार मंडी के छात्रों और अध्यापकों द्वारा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में आकर Greeting कार्ड भी भेंट किये गये ।
(फोटो संल्गन है)
चोरी का मामला
अभियोग संख्या 171/21 दिनांक 20-10-2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गांव खेरी डाकघर चिमहनू तहसील जोगिंन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-10-2021 को शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल न.एच.पी.29(बी)-3490 चोरी हो गई है जो मुकाम डुबरेहल टर्न रोड़ पर खड़ी की थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 278/21 दिनांक 20-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बालक राम सपुत्र श्री मंगत राम निवासी गांव हराबाग डाकघर सिहीली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20-10-2021 को बन्ती देवी और उसके पुत्र केशव राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment