Monday, October 25, 2021

Crime Report on 25 Oct

लोक सेवक के कार्य में बाधा पंहुचाना व सदोष परिरोध का मामला

अभियोग संख्या 181/21 दिनांक 24-10-2021 अधीन धारा 353,451,342,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र नगवांई डॉ. शैलजा शर्मा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को सुरेन्दर गुप्ता व दो अन्य लोगों ने ड्यूटी रुम में प्रवेश किया और कमरा बंद कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 282/21 दिनांक 24-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देश राज सपुत्र श्री हंस राज निवासी गांव खरोटा डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को मुकाम भुवाना पुल  में कार न. एच.पी.31(सी)-2064 जो सुन्दरनगर से सलापड़ की ओर जा रही थी ने कार न.एच.आर.03(क्यू)-5355 को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 110/21 दिनांक 24-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संतोष कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल  निवासी गांव रोसो डाकघर संधोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को मुकाम सजाओपीपलू में राकेश कुमार सपुत्र श्री कांशी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment