Tuesday, October 26, 2021

Crime Report on 26 Oct

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 111/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री कांशी राम निवासी गांव रोसो डाकघर संधोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा को संतोष कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल ने रास्ता रोका व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

        आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 228/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. हरनाम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान मुकाम पिपलु टयाला में  अंजू देवी पत्नी श्री कमलेश निवासी गांव फतेवान डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 05 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 339/21 दिनांक 26-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-10-2021 को गश्त के दौरान कार न. एच.पी. 65-7329 की तलाशी ली जिसे चालक विजय कुमार सपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गांव कसेहड़ डाकघर नौरा तहसील पालमपुर जिला मण्डी चला रहा था, कार की तलाशी लेने से 1,08,000 मी.ली. देसी शराब व 1,12,500 मी.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की ।   अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग संख्या 118/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कंमान्द उ.नि. हरी सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गुप्त सूचना के आधार पर पवन कुमार सपुत्र श्री धुडू राम निवासी गांव सालगी  डाकघर कंमान्द उप-तहसील कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 3750 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव जवैहल डाकघर कांडा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-10-2021 को मुकाम जवैहल में कार न.  एच.पी.65(ए)-2200 जिसे नीम चन्द सपुत्र श्री अमर चन्द निवासी गांव सरैच डाकघर काण्डा तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था,  दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार चेत राम, देवी सिंह, जलेखा व हुसन बानो आदि सवार थे जख्मी हो गये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आवश्यक सूचना:-

पिछले कल आर्मी कैंटीन (पैलेस कलौनी, मण्डी शहर ) के नज़दीक यदि किसी व्यक्ति के रुपये खो गए हों तो वह व्यक्ति  कार्यालय पुलिस अधीक्षक मण्डी, जिला मण्डी से सम्पर्क कर सकता है । श्रीमती सलोचना देवी निवासी सरकाघाट को उपरोक्त नगदी आर्मी कैंटीन के नज़दीक से लावारिस हालत में मिली है ।

 

 

No comments:

Post a Comment