Monday, October 11, 2021

Crime Report On 11 Oct

आबकारी अधिनियम के मामले

1.    अभियोग संख्या 102/21 दिनांक 10-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स.उ.नि. राज कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-10-2021 को गुप्त सूचना के आधार पर रुप सिंह सपुत्र  श्री मुन्शी राम निवासी गाँव बड़ोही डाकघर पौंटा  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 4125 मि.ली. देसी शराब बरामद की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.    अभियोग संख्या 320/21 दिनांक 10-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.ऩि.लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-10-2021 को गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पवन कुमार सपुत्र श्री राम लाल निवासी गांव व डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान मुकाम रत्ती से 750 मि.ली. अवैध  शराब  बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.    अभियोग संख्या 321/21 दिनांक 10-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-10-2021 में गुप्त सूचना के आधार पर ओंकार सिंह सपुत्र श्री ईश्वर सिंह निवासी गांव ढांगु तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान मुकाम रत्ती बाजार से 1750 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.    अभियोग संख्या 172/21 दिनांक 10-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में प्रभारी थाना/निरीक्षक ललीत महंन्त के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-10-2021 में गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम रोपा में टी स्टॉल धनी देवी पत्नी श्री भीम राम  निवासी गांव खलवाहन डाकघर थाची तहसील बालीचौकी की दुकान से 05 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5.    अभियोग संख्या 173/21 दिनांक 10-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी गुलाब सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 10-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बालु पर मौजूद था तो वेद प्रकाश सपुत्र श्री केशव राम निवासी गांव व डाकघर बालु तहसील औट जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर 1500 मि.ली. अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment