सड़क दुर्घटना के मामले
1. अभियोग संख्या 77/21 दिनांक 15-10-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नोखु राम सपुत्र श्री केशरु राम निवासी गांव चकडयाला डाकघर काण्ढा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम धेली में कार न. एच.पी.32(ए)-6955 दुर्घनाग्रस्त हो गई जिससे चालक हेम राज सपुत्र श्री रुप चन्द व कमल किशोर सपुत्र श्री सुरत राम निवासी गांव शादन डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लीलमणी व लक्ष्मण निवासी गांव शादन डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी प्राथमिक स्वस्थ्य केंन्द्र जंजैहली में उपचाराधीन है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 78/21 दिनांक 15-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोम कृष्ण सपुत्र श्री महेन्दर सिंह निवासी गांव धीन डाकघर संगलवाडा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम शेगराला के नजदीक कार न. एच.पी.62(बी)-1333 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे राम पाल सपुत्र श्री भागी राम निवासी गांव घराट डाकघर बोंन्दा तहसील रामपुर जिला मण्डी और उनकी पत्नी संन्तोष जख्मी हो गए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 224/21 दिनांक 15-10-2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-10-2021 को दौराने नाकाबंदी मुकाम बाई पास सड़क टैक्सी स्टैण्ड में गाड़ी न. एच.पी. 34(डी)-4462 जिसे खेख चंद सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव नग्गर शरो डाकघर नग्गर जिला कुल्लू चला रहा था व उसके साथ रणवीर सपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी गांव नग्गर शरो डाकघर नग्गर तहसील कुल्लू बैठा था की तलाशी लेने पर 86 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment