Tuesday, October 12, 2021

Crime Report on 12 Oct

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 76/21 दिनांक 11-10-2021 अधीन धारा 279,304-(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्याम लाल सपुत्र श्री सुरत राम निवासी गांव शोधा डाकघर बिहानी उप तहसील छतरी जिला मण्डी की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-10-2021 को कार न. सी.एच.01(पी)-0881 मुकाम शोधा लिंक रोड़ से 200 मीटर नीचे गिर गई कार में सचिन सपुत्र कृपा राम, हंस राज सपुत्र श्री जानकू व महेश सपुत्र श्री हंस राज निवासी गांव शोधा डाकघर बिहानी उप तहसील छतरी जिला मण्डी सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

आबकारी अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 322/21 दिनांक 11-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. प्रीतम चन्द  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-10-2021 को गुप्त सूचना के आधार पर भुप सिंह सपुत्र श्री बीनु राम निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान (डडौर) से 3750 मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

2.      अभियोग संख्या 323/21 दिनांक 11-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर महिला/उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 11-10-2021 को गुप्त सूचना के आधार पर हेत राम सपुत्र स्व. श्री रत्न चन्द निवासी गांव लेहडा डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 04 बोतलें देसी शराब व 02 बोतलें अंग्रेजी  शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment