मारपीट ,गली-गलौच व धमकी देने के ममले
अभियोग संख्या 260/2021 दिनांक 30.09.2021 अधीन धारा 452,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हुकम चन्द गावं निवासी गावं घौडं तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.2021 को करीब 8.45 बजे रात शिकायतकर्ता को इसके भतीजा घर के अन्दर आया तथा मारपीट, गली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 30.09.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता शीला देवी निवासी गाव सदरेहड़ तहसील जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.2021 को तोता रामउसकी पत्नि और बहू ने शिकायतकर्त का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 30.09.2021 अधीन धारा 341,324,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निक्का राम सपुत्र श्री फागु राम निवासी गांव बखरो डाकघर कन्योल बागरा तहसील करसोग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.09.2021 को कुलजीत वर्मा उर्फ लभू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना के मामले
अभियोग संख्या 113/21 दिनांक 30.09.2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पुलिस चौकी कमांद थाना पधर जिला मण्डी हि.प्र.मानक मुख्य आरक्षी लेखराम न. 830 के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-09-2021 एक कार चालक HP31C 0310 को तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ कार गृह रक्षक देवेन्द्र कुमार न. 6/01-06 से टकरा गई जिससे गृह रक्षक देवेन्द्र कुमार घाटल हो गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 139/21 दिनांक 30-09-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राकेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30-09-2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था तो गुप्त सूचना के आधार पर रसपाल सपुत्र श्री राम रथ निवासी गावं कोटलू डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे से देशी शराब व 2600 एम. एल. बीयर पाई गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment