एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 285/21 दिनांक 31-10-2021 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-10-2021 को दौराने नाकाबंदी मुकाम पुंघ सुन्दरनगर में पंकज कुमार सपुत्र श्री अमर सिंह निवासी गांव पलाहौटा डाकघर अपर बैहली तहसील बल्ह जिला मण्डी की कार न. एच.आर.38(एक्स)-0066 से 15.16 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 286/21 दिनांक 31-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रतन लाल सपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव गमोहू डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31-10-2021 को मुकाम नज़द गमोहू घाट के नंद लाल सपुत्र श्री परस राम निवासी गांव गमोहू डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment