आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 371/21 दिनांक 19-11-2021 अधीन धारा 21 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर प्रो.उ.नि. तनुजा ठाकुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम घौर में गोवर्धनु पत्नी श्री दासु राम निवासी गांव चौकी चन्द्रराहन डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी से 5000 मी.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 82/21 दिनांक 19-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. ओम प्रकाश के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम ख्योड़ में तेज सिंह सपुत्र श्री भुप सिंह निवासी गांव कुठेड़ डाकघर चौलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी के ढाबे से 9000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 168/21 दिनांक 20-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. केशव राम के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को मुकाम कलाहू मोड़ में कार न. एच.पी.28(बी)-2238 व मोटर साईकिल न.एच.पी.28-5054 के बीच टक्कर हो गई । मोटर साईकिल सवार संजय ठाकुर सपुत्र श्री श्रवण कुमार निवासी गांव टिकरी डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मण्डी सिवील अस्पताल सरकाघाट में उपचाराधीन है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
गृह अतिचार,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 123/21 दिनांक 19-11-2021 अधीन धारा 451,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार निवासी गांव जुण्डर डाकघर कुन्नू तहसील पधर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19-11-2021 को सन्तोष कुमारी पत्नी स्व.श्री राज कुमार निवासी गांव नारला डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलोच, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment