गृह अतिचार, तोडफोड़ व गाली-गलोच करने का मामला
अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 25-11-2021 अधीन धारा 451,427,336,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव गतौड़ डाकघर गनढल्णी तहसील घुमारवीं जिला बिलापुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-11-2021 को मुकाम टिक्कन शराब के ठेके में सुरेश कुमार सपुत्र श्री भीछु राम निवासी गांव धरमेहड़ डाकघर झटिंगरी तहसील पधर जिला मण्डी व मनोहर लाल उर्फ राधे सपुत्र श्री नरपत निवासी गांव कोरतंग डाकघर सुधार तहसील पधर जिला मण्डी ने तोडफोड़ की व गाली-गलोच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या138/21 दिनांक 25-11-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अमर सिंह सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव न्यारा डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-11-2021 में शिकायतकर्ता की कार एच.पी.30-4576 को पिकअप कार न. एच.पी.30-4217 जिसे अनूच शर्मा सपुत्र श्री रमेश चन्द शर्मा निवासी गांव ममेल डाकघर व तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था, ने टक्कर मार दी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment