Monday, November 15, 2021

Crime Report on 15 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने,गली गलौच व  जान से मारने की धमकी देने के मामले

1.      अभियोग संख्या 120/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हरवंस स्पुत्र श्री निवासी गांव सोहर तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को राजेश सकलाणी उर्फ कालू रूसं ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोका व मारपीट की, गाली गलौच व  जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 121/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 341,3213,427,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार निवासी गांव सोहर तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को सुखा व हरवंस ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.      अभियोग संख्या 122/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती पम्मी देवी  निवासी गांव चौकी तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को रविन्द्र सिहं व उसके परिवार सदस्य ने  शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.      अभियोग संख्या 143/2021 दिनांक 14.11-2021 अधीन धारा 447,341,,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कालौनी सुन्दर नगर  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमती पुनम कुमारी पत्नि श्री पवन कुमार निवासी गांव व डाकघर सौरसर  तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को भुप सिह व इसके परिवार के सदस्य ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 361/21 दिनांक 14-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. बलदेव राज के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को दौराने गश्त पुलिस कर्मचारीयों के साथ मीरा देवी पत्नी स्व. श्री श्याम लाल निवासी गांव डडौर डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से पांच लीटर अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 142/21 दिनांक 14-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव व डाकघर बालग तहसील नीहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को  चालक कपील देव व सवारी संतोष वाहन न. एच.पी.31(ए)-1589 मुकाम जनौल में दुर्घटना ग्रस्त गो गया और दोनों को चोटें आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 292/21 दिनांक 14-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता वरुण सूद सपुत्र श्री विजय कुमार निवासी हाउस न.134/5 एस.डी.एम. ऑफिस सुन्दरनगर जिला मण्डी के विपरीत दिशा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को कार न. एच.पी.63(डी)-3344 ने कार न. डी.एल.1एन.ए-1523 को टक्कर दी व पैदल चल रहे व्यक्ति को जख्मी कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment